CG Weather Update : रायपुर. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाली नमीयुक्त हवा सप्ताहभर कड़ाके की ठंड से राहत दिला सकती है. रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी और इसका ज्यादा असर उत्तरी इलाके में नजर आएगा. मौसम में हुए बदलाव की वजह से दिन में बादल छाने से ठंडकता का अहसास हुआ और पारा में सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. जनवरी के दस दिन ठीक ठाक ठंड के साथ बीता है. अब मौसम का मिजाज बदलने की वजह से 18 जनवरी तक कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की संभावना है. वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने साइक्लोन की वजह से मध्य स्तर पर हवा के साथ नमी आ रही है. इसका सीधा प्रभाव रात के न्यूनतम तापमान पर होने की उम्मीद है.


CG Weather Update : अंबिकापुर क पारा 4.6 डिग्री रिकार्ड
पिछले चौबीस घंटे में अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री रिकार्ड किया गया. वहीं दिन का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर दर्ज किया गया. इस दौरान दुर्ग संभाग के जिलों के एक-दो पॉकेट में शीतलहर की चपेट में रही.
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अभी ठंड का जोरदार असर सरगुजा संभाग में है. वहां के मैनपाट, बलरामपुर, जशपुर सहित अन्य इलाकों में बर्फ जमने की स्थिति बनी हुई है. मौसम में होने वाले बदलाव का ज्यादा असर उसी इलाके में दिखेगा. वहीं मध्य हिस्से में भी आने वाली नमी कड़ाके की ठंड से राहत प्रदान करेगी. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी ठंड का मौसम समाप्त नहीं हुआ है. विक्षोभ हटने के बाद संभवतः जनवरी के दूसरे पखवाड़े में ठंड का खासा असर महसूस हो सकता है. कई बार ऐसी स्थिति बनी है जब जनवरी के अंतिम दिनों में सीजन की सबसे ठंडी रात गुजरी है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव शनिवार को दिन में बादल छाए रहे. इसके असर से दिन के अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट हुई और मौसम ठंडकता भरा रहा.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में आज धुंध छाए रहने की संभावना जताई गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तामपान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


