CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. कहीं गुलाबी ठंड का असर दिख रहा है तो कहीं सर्द हवाओं का कहर है. प्रदेश में न्यूनतम तापमान में आज से बढ़ोतरी होगी. अगले तीन दिनों में 4 डिग्री तक तापमान बढ़ने की संभावना है. वहीं कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ वज्रपात और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. शनिवार को अधिकतम तापमान 30.1°C बीजापुर में रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश में सबसे ठंडा बलरामपुर रहा, यहां 3.7°C दर्ज किया गया है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, प्रदेश में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. कोरिया से सटे जिलों में हल्के बादल छाए रहेंगे. वहीं एक-दो स्थानों में हल्की बारिश की संभावना है. सुबह के वक्त हल्का कोहरा बने रहेगा. न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से शीतलहर नहीं चलेगी. अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है. प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 12 और 13 जनवरी को उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात और हल्की से मध्यम वर्षा होने की सम्भावना है. जिसके बाद 13 और 14 जनवरी को सरगुजा संभाग के जिलों में मध्यम से घने कोहरा छाने की संभावना है.
रायपुर में मौसम का हाल
राजधानी रायपुर में आज सुबह के समय आकाश आंशिक मेघमय होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम 29°C और न्यूनतम तापमान 15°C के आसपास रहने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें