CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में उत्तर से आने वाली ठंड और शुष्क हवाओं से न्यूनतम तापमान में गिरवाट की संभावना है. उत्तरी इलाके में बुधवार की रात से ठंड बढ़ने के आसार बन रहे हैं. तापमान में गिरवाट का सिलसिला 28 नवंबर तक जारी रहेगा. इस दौरान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिर सकता है. इसके बाद तापमान में वृद्धि के आसार हैं. गिरावट के इस दौर में शहर का तापमान भी सामान्य से नीचे जाएगा. प्रदेश में आने वाली हवा की दिशा में बदलाव होने की संभावना बन रही है. इसके प्रभाव से एक बार फिर ठंड की वापसी होने की उम्मीद है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सबसे ठंडा इलाका अंबिकापुर रहा, यहां 8.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. वही सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दो दिनों के बाद मौसम शुष्क रहेगा. वहीं उत्तरी छत्तीसगढ़ में आज शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने प्रदेश में मौसम के हाल को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. यह 27-28 नवंबर तक जारी रहेगा. इसके पीछे कारण उत्तर से आने वाली ठंड और शुष्क हवा का आगमन है. 28 नवंबर के बाद तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?

राजधानी रायपुर में आज आकाश साफ रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान से 16 लेकर 30 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.