![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में फिर से पारा बढ़ने वाला है. पिछले कुछ दिनों से ठंड का असर बना हुआ था. पश्चिमी विक्षोभ के चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि होने की संभावना है. प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की संभावना जताई है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/नारायणा-विज्ञापन-Narayana-ad-1024x576.jpg)
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ उत्तर अफगानिस्तान और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके प्रभाव से एक प्रेरित चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश में कल दिनांक 10 फरवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि होने की संभावना है. 11 फरवरी तक मध्य और उत्तर छत्तीसगढ में, न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री वृद्धि होने की संभावना है.
राजधानी रायपुर में मौसम का हाल
राजधानी रायपुर में आज आकाश मुख्यता साफ रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है.
बलरामपुर रहा सबसे ठंडा
9 फरवरी को छत्तीसगढ़ में सबसे अधिकतम तापमान दंतेवाड़ा में 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान बलरामपुर में 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें : मुठभेड़ खुलासा : नक्सलियों का सुर्खा और एक विस्फोट की रणनीति…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें