CG Weather Update : रायपुर. पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के सरगुजा और बिलासपुर संभाग में अगले 5 दिनों तक जोरदार बारिश होने की संभावना है. साथ ही मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना बनी हुई है. शनिवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सुरजपुर, बलरामपुर, जशपुर में बाढ़ का खतरा है.

पिछले 24 घंटों में बिलासपुर और सरगुजा संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रायपुर और माना में, जबकि सबसे कम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया.

सिनोप्टिक सिस्टम

मौसम विभाग के मुताबिक, समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब श्री गंगानगर, आगरा, प्रयागराज, डाल्टनगंज, कोलकाता से होकर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जाती है. उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों के उत्तरी हिस्सों और आसपास के इलाकों में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जो समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है. उत्तर गुजरात से लेकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों के उत्तरी हिस्सों और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.

रायपुर में आज का मौसम

राजधानी रायपुर में आज आकाश मेघमय रहने के साथ रुक-रुक कर वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.