CG Weather Update : रायपुर. रविवार को दिनभर धूप-छांव के खेल के बाद रात के वक्त बारिश से मौसम में ठंडक आ गई. प्रदेश में विदर्भ क्षेत्र में निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से बारिश की गतिविधि तेज होने की संभावना है. वहीं अगले तीन दिनों तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है. जिसके बाद इसमें कमी आ सकती है. वहीं बस्तर जिले के कुछ इलाकों में आज अति भारी बारिश की संभावना है, जबकि बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के एक-दो स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. 

पिछले 24 घंटों में बस्तर तथा दुर्ग संभागों के एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा हुई। इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान रायपुर में 33.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 

सबसे ज्यादा दुर्ग में हुई बारिश

दुर्ग-14, अंतागढ़-9, गुंडरदेही-7, राजनांदगांव-6, अंबागढ़ चौकी, पाटन, डोंगरगांव-5, भिलाई, कुकरेल, दोरनापाल, मैनपुर-4 और कुछ स्थानों पर 4 सेमी से भी कम बारिश हुई.

सिनोप्टिक सिस्टम

पश्चिम मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उत्तरी आंध्र प्रदेश-दक्षिण ओडिशा तट के पास बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ है, जो 19 अगस्त को दक्षिण ओडिशा-उत्तर आंध्र प्रदेश तटों को पार कर सकता है. वहीं, विदर्भ में सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए धीरे-धीरे कमजोर होगा और 18 अगस्त की सुबह गुजरात में अवशिष्ट चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पहुंचेगा. इस दौरान, मानसून द्रोणिका जैसलमेर से पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है, जबकि पूर्व-पश्चिम द्रोणिका बंगाल की खाड़ी से होते हुए विदर्भ, छत्तीसगढ़, दक्षिण ओडिशा और उत्तर-पूर्व अरब सागर तक विस्तृत है.

 राजधानी रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग ने आज बादल छाए रहने और बादल गरजने-बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान तापमान 24 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.