CG Weather Update : रायपुर. बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में फिर से बारिश की संभावना बढ़ गई है. राजधानी रायपुर में आज सुबह से हल्की बूंदाबांदी जारी है. मौसम विभाग ने कल से दक्षिण छत्तीसगढ़ में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना जताई है. प्रदेश में बुधवार को सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़, वज्रपात के भी आसार बने हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने विभिन्न जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.

पिछले 24 घंटों में सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान 34.2°C दुर्ग में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.5°C राजनांदगांव में दर्ज किया गया.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में आज मौसम विभाग ने आसमान में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर झारखंड और उससे लगे दक्षिण बिहार के ऊपर स्थित है. इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए झारखंड दक्षिण बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ अगले 24 घंटे में आगे बढ़ने की संभावना है. वहीं मानसून द्रोणिका बीकानेर, उत्तर राजस्थान, हमीरपुर, उत्तर झारखंड, कोंटई और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. इन मौसम प्रणालियों के चलते बारिश की गतिविधि बढ़ गई है.
CG Weather Update : प्रदेशभर में बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज ने अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई है. कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, में मध्यम वर्षा (Moderate Rain) की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में अगले तीन घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें