CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच आज अचानक मौसम (Weather) का मिजाज बदल गया है. सोमवार को सुबह से ही रायपुर समेत अन्य जिलों में बादल छाए हुए हैं. आज रायपुर में सुबह हल्‍की बूंदा-बांंदी भी हुई. अचानक बदले मौसम से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में अंधड़ के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है.

Weather Update

मौसम विभाग के मुताबिक, एक द्रोणिका केरल से विदर्भ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश के वातावरण के निम्न स्तर पर काफी मात्रा में नमी का आगमन लगातार जारी है, जिससे आज प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. साथ ही एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा अंधड़ चलने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर जारी रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-