CG Weather Update : रायपुर. मंगलवार शाम बादल जमकर गरजे और आधे घंटे तक शहर में हुई झमाझम बारिश ने मौसम को बदल लिया. ओडिशा से लगे बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब के असर से अगले तीन दिन प्रदेश में बारिश की गतिविधि बनी रहने की संभावना है. पिछले चौबीस घंटे में बस्तर के कई इलाके पानी से तरबतर हो गए.


दक्षिण के बाद मध्य होते हुए उत्तर तक बारिश के आसार
सिस्टम का प्रभाव अगले तीन दिन तक दक्षिण से मध्य होते हुए उत्तर तक असर दिखाएगा. अगले चौबीस घंटे में प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी में शाम तक धूप-छांव की स्थिति बनती रही. इसके बाद साढ़े छह बजे के बीच गणपति प्रतिमा लाने बजाए जा रहे ढोल-बाजों के बीच बादल जमकर गरजे और फिर बारिश का दौर शरू हुआ. जो आधे घंटे तक अपना जोरदार असर दिखाता रहा.
मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर में इस अवधि में 24.6 मिमी. बारिश दर्ज की गई, जबकि शहर में इसका प्रभाव उससे काफी अधिक रहा. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में ओडिशा तट से लगकर बने कम दवाब के प्रभाव से अगले तीन दिन तक प्रदेश में बारिश की गतिविधि बने रहने के आसार हैं. बुधवार को इसका प्रभाव प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में रहने से गुरुवार को मध्य इलाके में और शुक्रवार को उत्तरी हिस्से में बारिश की गतिविधि अधिक रहने की संभावना है. पिछले चौबीस घंटे में बस्तर के कई इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें : दोपहिया वाहन चालकों के लिए काम की खबर, आज से बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल
इन इलाकों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है. यहां ऑरेंज अलर्ट जारी. सुकमा, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव के अन्य हिस्सों और उत्तर बस्तर कांकेर में हल्की वर्षा की संभावना है. वहीं इन क्षेत्रों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.
प्रदेश में 852 मिमी. वर्षा
इस सीजन में प्रदेश में अब तक 852 मिमी. बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से केवल 3 फीसदी कम है. जिलों में सरगुजा में 675 मिमी. के साथ औसत बारिश से 25 फीसदी, महासमुंद 629 मिमी. के साथ 21 प्रतिशत, बेमेतरा 408 मिमी. के साथ 49 प्रतिशत कमी का संकट झेल रहा है. राज्य में एकमात्र जिला बलरामपुर में 71 प्रतिशत की अत्याधिक, बस्तर, मोहला-मानपुर और जांजगीर जिले में अधिक तथा अन्य जिलों में सामान्य वर्षा हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें