CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आज भी अंधड़, व्रजपात और बारिश की संभावना है. वहीं कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार है. इसके अलावा मौसम विभाग ने तापमान में बढ़ोतरी का दौर शुरू होने की संभावना जताई है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, मौसम में परिवर्तन के पीछे पश्चिमी विक्षोभ और विभिन्न द्रोणिकाएं जिम्मेदार हैं. एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मध्य पाकिस्तान से लेकर पंजाब और उत्तर-पश्चिम राजस्थान तक 3.1 से 7.6 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है. वहीं एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका पूर्वी राजस्थान से होकर उत्तर बांग्लादेश तक 1.5 किमी ऊंचाई तक फैली है. इसके साथ ही एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश से कर्नाटक तक 0.9 किमी ऊंचाई तक सक्रिय है. इन मौसमी तंत्रों के चलते प्रदेश में फिलहाल राहतभरा मौसम बना हुआ है, हालांकि तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि की संभावना भी जताई जा रही है.
21 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों में बिजली गिरने और बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। अगले 3 घंटों में में बालोद, बलौदाबाजार, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर, सक्ती, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सुकमा में अलर्ट जारी किया गया है।
रायपुर में रिकॉर्ड हुआ 38.2 डिग्री तापमान
पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. रायपुर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया.
रायपुर में आज का मौसम
रायपुर में आज मौसम आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें