CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में फिर से बारिश का दौर वापस लौट रहा है. बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम के कारण मानसून एक्टिविटी तेज हो गई है. राजधानी में दिनभर की उमस के बाद रात को बादल गरजने के साथ तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को राहत मिली. दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज जोरदार बारिश के आसार हैं. वहीं अन्य क्षेत्रों में अगले एक सप्ताह तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.


पिछले 24 घंटों में सभी संभागों के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई, जबकि दुर्ग और बस्तर संभागों के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई. राजनांदगांव में सर्वाधिक वर्षा 119.0 मिमी दर्ज की गई. इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान रायपुर में 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
यहां हुई बारिश
राजनांदगांव-12, तखतपुर-7, अर्जुन्दा, नानगुर, बेलतरा, रतनपुर, चारामा, भानुप्रतापपुर-6, डौंडी, कटेकल्याण, बीजापुर, केशकाल, छुरा, डोंगरगांव, मरीं बंगला देवरी, मैनपुर -5, दुर्गकोंदल, दरभा, मोहला, बारसूर, बेलरगांव, अंबागढ़ चौकी -4, सरोना, अंतागढ़, कुकरेल, डौंडीलोहारा, धमतरी, नगरी, गुंडरदेही, बेलगहना, कांकेर, कुरूद, देवभोग, कुमरदा, भैरमगढ़ -3 तथा कुछ और स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, सरगुजा संभाग के जिले और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की गतिविधि अगले दो दिनों तक रह सकता है. बीजापुर और उससे लगे जिलों में आज भारी से अति भारी और एक दो स्थानों पर चरम भारी वर्षा सम्भावित है.
सिनोप्टिक सिस्टम
पश्चिम-मध्य दक्षिण ओडिशा-उत्तर आंध्र प्रदेश तटों और उत्तर-पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव का क्षेत्र आज, 15 अगस्त 2025 को 0830 बजे IST पर दक्षिण ओडिशा और समीपवर्ती उत्तरी आंध्र प्रदेश तट पर स्थित है. ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब बीकानेर, कोटा, सिवनी, रायपुर, दक्षिण ओडिशा और समीपवर्ती उत्तरी आंध्र प्रदेश पर बने निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है. एक द्रोणिका पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी भागों से पूर्व मध्य अरब सागर तक बनी हुई है, जो दक्षिण ओडिशा और उससे लगे उत्तरी आंध्र प्रदेश, उत्तरी तेलंगाना, दक्षिण महाराष्ट्र के ऊपर निम्न दबाव वाले क्षेत्र से जुड़े ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण से होकर गुजर रही है.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहने और बादल गरजने-चमकने के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं. इस दौरान तापमान 26 से लेकर 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें