CG Weather Update : रायपुर. छत्तीसगढ़ में राजधानी समेत विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. वहीं एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण तटीय ओडिशा पर बने अवदाब के प्रभाव के कारण 24 घंटों में सरगुजा, बिलासपुर और रायपुर संभागों के जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई. दक्षिण छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर मध्यम वर्षा हुई तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई. 20 अगस्त से दक्षिण छत्तीसगढ़ में वर्षा की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. नारायणपुर में 14 सेंटीमीटर, औंधी में 10, बास्तानार, दरभा, भैरमगढ़ में 8, नानगुर, कटेकल्याण, जगदलपुर में 7, कोहकामेटा,कुटरू, उसूर, बड़े बचेली, माकड़ी में 6-6 सेंटीमीटर वर्षा हुई. वहीं बस्तर, गंगालूर, तोकापाल, मानपुर, ओरछा, पखांजूर, अंतागढ़, करपावंड, दंतेवाड़ा, छोटेडोंगर, कोंटा में 5-5 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई.

दक्षिण आंतरिक ओडिशा पर बना अवदाब पिछले 6 घंटों के दौरान 28 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ा और 19 अगस्त को दक्षिण आंतरिक ओडिशा में भवानीपटना से लगभग 20 किमी उत्तर-पूर्व, टिटलागढ़ से 30 किमी दक्षिण और नुआपाड़ा से 120 किमी दक्षिण-पूर्व में केंद्रित रहा. इसके दक्षिण आंतरिक ओडिशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान एक स्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर पड़ने की संभावना है. मानसून की द्रोणिका दीव, सूरत, नंदुरबार, अमरावती, दक्षिण आंतरिक ओडिशा के ऊपर अवदाब के केंद्र से होकर गुजर रही है और वहां से पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्व मध्य तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है. प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

CG Weather Update : कई जिलों में अलर्ट जारी

बुधवार सुबह मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में अगले तीन घंटे के भीतर बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. इनमें ऑरेंज अलर्ट वालें जिले हैं -उत्तर बस्तर कांकेर, बालोद, राजनांदगांव, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली. इन क्षेत्रों में मेघगर्जन, बिजली गिरने और तेज हवा (30-40KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है. वहीं बीजापुर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली में मध्यम वर्षा की संभावना है. यहां यलो अलर्ट जारी किया गया है.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम?

रायपुर शहर में आज बादल छाए रहने के साथ कुछ बार वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.