CGBSE 10th result 2023 out: छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट की (cgbse 12th result 2023) घोषणा कर दी है. इस साल प्रदेश में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 3,37,293 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 75.5% छात्रों ने परीक्षा पास की है.
CGBSE Result 2023, CGBSE Result 2023
इसी कड़ी में मुंगेली की 2 बेटियों ने 10वीं टॉपटेन (CGBSE Chhattisgarh 10th, 12th Result 2023) में जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया है. दो राजमिस्त्री की बेटियों ने 10वीं टॉपटेन में जगह बनाकर कमाल किया है.
chhattisgarh board result 2023
राजमिस्त्री ईश्वर साहू की बेटी मीनाक्षी साहू (chhattisgarh board result 2023 class 10) ने 97.50 प्रतिशत लाकर 6वें नंबर पर कब्जा किया. मीनाक्षी दशरंगपुर स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत है.
chhattisgarh board result 2023 class 10
इधर लोरमी की छात्रा भूमिका कुलमित्र ने भी कक्षा 10वीं टॉप टेन में जगह बनाई. 97 प्रतिशत हासिल कर 9वें स्थान पर भूमिका कुलमित्र (chhattisgarh board result 2023) है. लोरमी के महाराणा प्रताप हाईस्कूल में भूमिका पढ़ती है. पिता दयाशंकर कुलमित्र राजमिस्त्री का काम करते हैं.
जशपुर में जुड़वा बहनों का कमाल
बोर्ड एक्जाम के परिणाम में आज जशपुर जिले के 10 में से 9 बच्चों ने टॉप टेन में जगह बनाई है, जिसमें 10वीं में पढ़ने वाली दो जुड़वा बहनों ने जगह बनाई है. पिंकी यादव ने तीसरा और रिंकी यादव ने 8 स्थान हासिल किया है. इनके माता पिता कृषक हैं. दोनों बहन डॉक्टर बनना चाहती हैं.
बालोद की छात्रा दिव्या ने मनवाया लोहा
बालोद जिले के दो छात्र और एक छात्रा ने टॉप 10 जगह बनाने में सफल हुए. शासकीय गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल झलमला की छात्रा दिव्या 96.40 प्रतिशत 482 अंक के टॉप टेन में पांचवा स्थान हासिल की. बिटिया के पिता का देहांत हो चुका है. 2014 में हो गया, जिसके बाद माता मजदूरी कर अपने तीन बेटियों को पाला. सबसे छोटी बेटी दिव्या है.
माता ने मजदूरी कर बिटिया का लालन-पालन किया और आज इस लायक बना दिया कि बिटिया ने टॉप टेन में जगह बना दी. बिटिया के टॉप टेन में जगह बनाने से पूरा परिवार खुश है. साथ ही जिला भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है. बिटिया ने मीडिया से चर्चा करने के दौरान बताया कि उनके पिता के गुजरने के बाद बिटिया की जिम्मेदारी उनके माता ने बखूबी निभाई किसी भी प्रकार से कोई तकलीफ नहीं होने दी.
जांजगीर-चाम्पा में राजमिस्त्री के बेटे परचम
पिता सतन कुमार राजमिस्त्री का काम करते हैं, तो मां रुकमणी देवी मजदूरी करती हैं. 2 भाई और एक बहन वाले परिवार में सबसे छोटे सदस्य गोविंद आदित्य ने संघर्ष करते हुए 12वीं बोर्ड की परीक्षा में मेरिट लिस्ट में 9वां स्थान हासिल किया. बेटे की सफलता की चर्चा करते हुए माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू भर गए.
पिता सतन कुमार बताते हैं कि बेटा पढ़े-लिखे इसके लिए पूरे परिवार का समर्थन रहा है. उनका बेटा बहुत पढ़ाई किया करता था. बेटे शुरू से डॉक्टर बनने की इच्छा है, और परिवार का इसमें पूरा समर्थन है.
जांजगीर-चाम्पा जिला के खरौद सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र गोविंद आदित्य ने 95.60 प्रतिशत अंकों के साथ 9वां स्थान हासिल किया. बॉयोलॉजी ग्रुप से पढ़ाई करने वाले आदित्य का सपना डॉक्टर बनने का है. आदित्य बताते हैं कि वे पढ़ाई में कभी कोई कोताही नहीं बरता करते थे. आदित्य बताते हैं कि वे आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहते हैं.
बालोद की दिव्या ने मनवाया लोहा
बालोद जिले के दो छात्र और एक छात्रा ने टॉप 10 जगह बनाने में सफल हुए. शासकीय गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल झलमला की छात्रा दिव्या 96.40 प्रतिशत 482 अंक के टॉप टेन में पांचवा स्थान हासिल की. बिटिया के पिता का देहांत हो चुका है. 2014 में हो गया, जिसके बाद माता मजदूरी कर अपने तीन बेटियों को पाला. सबसे छोटी बेटी दिव्या है है.
माता ने मजदूरी कर बिटिया का लालन-पालन किया और आज इस लायक बना दिया कि बिटिया ने टॉप टेन में जगह बना दी. बिटिया के टॉप टेन में जगह बनाने से पूरा परिवार खुश है. साथ ही जिला भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है. बिटिया ने मीडिया से चर्चा करने के दौरान बताया कि उनके पिता के गुजरने के बाद बिटिया की जिम्मेदारी उनके माता ने बखूबी निभाई किसी भी प्रकार से कोई तकलीफ नहीं होने दी.
- तंत्र-मंत्र के नाम पर कत्ल : एक महीने बाद सुलझी खौफनाक हत्या की गुत्थी, सीरियल किलर निकला आरोपी, क्राइम शो देखकर किया मर्डर प्लान
- फूलगोभी का भाव गिरने से किसानों में मायूसी: मवेशियों को खड़ी फसल खिलाने को मजबूर, उचित दाम नहीं मिलने से कर्ज लौटाना हुआ मुश्किल
- पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत: शिकारियों ने करंट लगाकर मार डाला, गश्ती के दौरान मिला शव
- दतिया पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री: मां बगलामुखी के किए दर्शन, पूर्व गृहमंत्री ने किया स्वागत
- 80 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: लव ट्राएंगल के चलते दोस्त ने की थी हत्या, परिजनों ने की CBI या CID जांच की मांग
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक