CGBSE CG Board Result 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व कलेक्टर एवं वर्तमान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 12वीं के टॉपर अखिल सेन से फोन पर बातचीत की। उन्होंने स्टेट टॉपर अखिल को उसकी सफलता पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मंत्री चौधरी ने कहा, यह तो शिक्षा जीवन की सफलता की शुरुआत है, आगे चलकर बहुत ऊंचाइयों तक पहुंचना है. कभी भी मेरे लायक कुछ रहे तो बताना, कुछ जरूरत रहेगी या कोई प्रॉब्लम रहेगी तो बताना, जरूर मदद करूंगा.

बातचीत के दौरान अखिल सेन ने बताया कि उसका रुझान फाइनेंस सेक्टर की ओर है, जिस पर मंत्री चौधरी ने कहा, बहुत बढ़िया, फाइनेंस के क्षेत्र में भारत के टॉप एक्सपर्ट्स से तुम्हें जोड़ देंगे. जैसे-जैसे तुम आगे बढ़ोगे, मैं खुद प्रयास करूंगा कि तुम्हारी उन लोगों से मुलाकात हो, जो इस क्षेत्र के बड़े नाम हैं.

मंत्री ओपी चौधरी ने टॉपर अखिल सेन को रायपुर आने का निमंत्रण देते हुए कहा, जब भी रायपुर आना हो, एक-दो दिन पहले बता देना, मैं खुद तुमसे मिलूंगा और जो भी गाइडेंस या सहयोग चाहिए, उसमें मदद करूंगा. अखिल सेन ने बातचीत में कहा कि अगर आपसे कभी मुलाकात हुई तो बहुत खुशी होगी.

देखें वीडियो –