सुधीर साहू, रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं-12वीं का रिजल्ट (CGBSE CG Board Result 2025) जारी किया, जिसमें 12वीं में 15 छात्रों ने टॉप टेन में जगह बनाई है. वहीं कक्षा 10वीं में 85 छात्रों ने टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया है. टॉपर छात्रों से लल्लूराम डॉट कॉम ने खास बातचीत की, जिसमें सभी ने अपनी सफलता के पीछे का राज बताया.

कांकेर जिले के छोटे से गांव धनेलीकन्हार के होनहार छात्र अखिल सेन ने 12वीं में 98.20% हासिल कर छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वह कॉमर्स का छात्र था. अखिल ने कक्षा दसवीं में भी मेरिट सूची में जगह बनाई थी. उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि सत्र के शुरुआत से ही मेरिट में आने के लिए तैयारी शुरू कर दी थी. रोज 6-7 घंटे पढ़ाई करता था. पिछले सालों के प्रश्नपत्रों पर लगातार अभ्यास करता रहा. वह सुबह पेपर भी बांटता था.

कोचिंग, ट्यूशन का कभी नहीं लिया सहारा : अखिल

12वीं के टॉपर अखिल सेन ने बताया कि मैंने अब तक कोई भी कोचिंग, ट्यूशन का सहारा नहीं लिया. सेल्फ स्टडी से ही मैंने सफलता हासिल की है. उन्होंने बताया, उसके चाचा का न्यूज पेपर का एजेंसी है और वह रोज सुबह पेपर बांटता था. स्कूल जाने से पहले और आने के बाद वह रोज पढ़ाई का समय निर्धारित किया था. रोज 6 से 7 घंटे पढ़ाई करता था. मेरी सफलता पर माता-पिता, चाचा-चाची, शिक्षक सभी खुश हैं.

12वीं का टॉपर अखिल सेन

सीए बनना चाहती है श्रुति मंगतानी CGBSE CG Board Result 2025

मनेंद्रगढ़ की श्रुति मंगतानी ने 97.40 प्रतिशत के साथ 12वीं के टॉप टेन में दूसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने बताया कि सबके सपोर्ट के बलौदत उन्हें यह सफलता मिली है. मैं अपने परिवार, स्कूल स्टॉफ को धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं स्कूल में जो भी पढ़ती थी वहीं सारे कांसेप्ट क्लीयर करती थी. फिर घर आने पर रिवीजन करती थी. रोज 3 घंटे सेल्फ स्टडी करती थी. एग्जाम टाइम खूब मेहनत की थी. उन्होंने बताया, पढ़ाई में मम्मी-पापा और टीचरों का साथ मिला. मेरी सफलता का श्रेय मम्मी-पापा और टीचरों को जाता है. आगे पढ़ाई कर मैं सीए बनना चाहती हूं.

श्रुति मंगतानी

IAS अफसर बनना चाहती है वैशाली, कहा – कांसेप्ट क्लियर रहे तो सब संभव

12वीं में बेमेतरा जिले की बेरला सेजेस कॉमर्स की छात्रा वैशाली साहू ने 97.20% अंक के साथ प्रदेश में तीसरे स्थान पर प्रावीण्य सूची में नाम दर्ज कर जिले का नाम रोशन किया है. छोटे से गांव ताकम की वैशाली साहू ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके कड़े परिश्रम का प्रतिफल है, कांसेप्ट क्लियर रहे तो सब संभव है. उन्होंने कहा कि वह आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है. उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षक को दी है. वैशाली ने अपने सहपाठी युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि एक कंसिस्टेंट वे में पढ़ाई करें और इसे मेंटेन रखें, जिससे सफलता जरूर मिलेगी.

12वीं में प्रदेश में तीसरे स्थान पर आई वैशाली साहू

पलम्बर की बेटी कृतका ने हासिल किया 6वां रैंक, बनना चाहती है सीए

रायगढ़ जिले की कृतका यादव ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 6वां रैंक हासिल किया है. ग्राम कोड़ातराई की रहने वाली कृतका के पिता पलम्बर का काम करते हैं और मां हाउस वाइफ हैं. सरकारी स्कूल में पढ़ाई करते हुए उन्होंने 96.60 प्रतिशत अंक हासिल कर 6वां रैंक प्राप्त किया है. कृतका ने सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व माता पिता को देते हुए कहा कि वह आगे चलकर सीए बनना चाहती है. उन्होंने कहा कि, मेहनत करने के बाद सफलता जरूर मिलती है. कृतका के माता-पिता का कहना है कि बच्ची की पढ़ाई आगे जारी रखने के लिए वे जीतोड़ मेहनत करेंगे और बेटी के सपनों को पूरा करेंगे. बीईओ ने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि एक के बाद एक सफलता मिल रही है.

पलम्बर की बेटी कृतका यादव

IAS बनना चाहती है 10वीं की टॉपर इशिका बाला

कक्षा 10वीं में कांकेर की इशिका बाला और जशपुर के नमन कुमार खुंटिया ने 99.17% के साथ छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इशिका ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि इस सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता और सारे शिक्षकों को देती हूं. सभी टीचरों ने अच्छे से मोटिवेट और गाइड किया. इसके चलते सभी को धन्यवाद देती हूं. उन्होंने बताया कि वह रोज 3 से 4 घंटे पढ़ाई करती थी. इसके चलते मैंने ये मुकाम हासिल किया है. आगे पढ़ाई कर यूपीएससी की परीक्षा दिलाकर आईएएस बनना चाहती हूं, ताकि लोगों की सेवा कर सकूं.

10वीं की टॉपर इशिका बाला

आगे पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहता है नमन कुमार

जशपुर के नमन कुमार खुंटिया ने भी 99.17% के साथ 10वीं में छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि वह एक किसान परिवार से आता है. मैंने कभी सोचा नहीं था कि टॉप टेन में आ जाऊंगा. इस सफलता के लिए सभी टीचरों और परिवार वालों को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने बताया कि आगे पढ़ाई कर वह इंजीनियर बनना चाहता है.

10वीं का टॉपर नमन कुमार

UPSC की तैयारी कर IAS बनना चाहता है लिव्यांश देवांगन

पीएमश्री स्वामी आत्मनांद हायर सेकंडरी स्कूल सिमगा के छात्र लिव्यांश देवांगन ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर 10वीं के टॉप टेन में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा, मुझे सभी टीचरों, मां-पापा, भैया सभी का सपोर्ट मिला. मेरे स्कूल के टीचर हमेश मुझे मोटिवेट करते थे, वह रोज तीन घंटे पढ़ाई करता था, जिसके चलते यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने बताया कि वह आगे यूपीएससी की तैयारी करना चाहता है. उनका सपना आईएएस अधिकारी बनने का है.

10वीं टॉपर लिव्यांश देवांगन

बढ़ई की बेटी आरती ने 10वीं टॉप टेन में बनाई जगह

महासमुंद जिले की आरती भोई ने 10 की परीक्षा में 98.33 प्रतिशत के साथ 6वां स्थान हासिल किया है. खम्हरपाली निवासी आरती भोई ने पैकिन के सरकारी स्कूल में अपनी पढ़ाई की है. आरती ने बताया कि आगे चलकर वह डॉक्टर बनना चाहती है. बता दें कि आरती के पिता बढ़ई का काम करते हैं और माता गृहणी है.

बढ़ई की बेटी आरती भोई

बिना कोचिंग घर में पढ़ाई कर हासिल की सफलता

10वीं में सक्ती से मेघा चंद्रा ने टॉप 10 में जगह बनाई है. उन्होंने 98. 5 प्रतिशत अंक हासिल कर छत्तीसगढ़ में पांचवां स्थान हासिल किया है. मेघा सक्ती जिले के जैजैपुर जीएससी मॉर्डन कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा है. उन्होंने बिना कोचिंग के घर में पढ़ाई कर सफलता हासिल की है.

मेघा चंद्रा