रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम के साथ मेरिट लिस्ट जारी हो गई है. एक-एक अंक के संघर्ष के बीच 10वीं बोर्ड की मेरिट लिस्ट में पहला स्थान हासिल करने वाले जशपुर के राहुल यादव ने अपनी सफलता के पीछे स्मार्ट स्टडी को बड़ी वजह बताते हैं.
जशपुर के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी मीडियम स्कूल के छात्र राहुल यादव के पिता रामेश्वर यादव जहां खेती-किसानी करते हैं, वहीं माता कौशल्या यादव घर सम्हालती हैं. राहुल की एक बड़ी बहन भी है, जिसने 12वीं की परीक्षा अच्छे अंकों से पास किया है. लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में राहुल यादव ने अपनी सफलता के पीछे स्मार्ट स्टडी को बताया.
राहुल बताते हैं कि वे रोजाना 5-6 घंटे पढ़ाई किया करते थे, इसके लिए चेप्टर को कठिन और सरल भागों में बांटकर पहले कठिन भागों की पढ़ाई किया करते थे, उसके बाद सरल हिस्सों की.
राहुल बताते हैं कि उन्होंने पढ़ाई के लिए कोचिंग का सहारा नहीं लिया, बल्कि शिक्षकों के मार्गदर्शन को अहम बताते हैं. खासतौर से शिक्षक दिलीप कुमार का जिक्र करते हुए वे बताते हैं कि उनके मार्गदर्शन की वजह से प्रश्नपत्रों को हल करने में आसानी हुई. राहुल आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहते हैं, जिससे वे समाज की बेहतर तरीके से सेवा कर सकें.

कलेक्टर-एसपी बनने की नहीं है इच्छा
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं कक्षा की मेरिट लिस्ट में पहला स्थान हासिल करने वाली रायगढ़ की विधि भोंसले कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक या डॉक्टर नहीं बल्कि एग्रीकल्चर साइंटिस्ट बनना चाहती है. रायगढ़ के पुसौर निवासी बासुदेव और चंद्रकांता भोंसले की बेटी और अभिनव स्कूल की छात्रा विधि भोंसले ने 12वीं की परीक्षा में 98.20 प्रतिशत हासिल कर मेरिट लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है.
विधि ने चर्चा में बताया कि साल की शुरुआत से ही उन्होंने नियमित पढ़ाई शुरू कर दी थी. स्कूल शिक्षकों के साथ घर में भी पढ़ाई में बहुत मदद मिली. सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई-बहन के साथ शिक्षकों को देते हुए बताया कि रोजाना 7-8 घंटे की पढ़ाई किया करती थी. इसके साथ ही अच्छे परिणाम हासिल नहीं कर पाने वाले सहपाठियों के लिए उन्होंने सलाह दी कि अगर आपने अच्छे से मेहनत की है, तो हताश होने की जरूरत नहीं है.

डॉक्टर बनना चाहते हैं सिकंदर
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र सिकंदर यादव ने 98.67 प्रतिशत अंक हासिल कर 10वीं बोर्ड की मेरिट लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है. जशपुर के पुरानी टोली निवासी सिकंदर यादव बताते हैं कि स्कूल में पढ़ाई करने के बाद वे घर में जाकर रिवीजन किया करते थे. इसके अलावा शाम को वे 6-7 घंटे पढ़ाई किया करते थे. भविष्य में डॉक्टर बनना चाहता है.
समाजसेवा करना चाहती है चित्राक्षी
गरियाबंद जिले की चित्राक्षी साहू ने भी 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 97.67 प्रतिशत अंक हासिल कर मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है. चित्राक्षी साहू ने बताया कि वो IAS बनना चाहती है. अभी फिलहाल JEE करके ITI करना चाहती है. भविष्य में समाजसेवा करना चाहती है. उनके दादा और चाचा गरियाबंद में वकील हैं. पापा की मोबाइल शॉप है, वहीं दोनों बुआ शिक्षक हैं. मम्मी हाउस वाइफ है. भाई अभी 9th पढ़ेगा. चित्राक्षी ने युवाओं को संदेश दिया कि अपने आप में आत्मविश्वास रख कर सेल्फ स्टडी में भरोसा रखें.
ताजातरीन खबरें –
- MP में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज: सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए ये निर्देश, जानिए कब तक लागू हो सकती है आचार संहिता
- सतना में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी: मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत, दो को सुरक्षित निकाला, देखें वीडियो
- CG CRIME NEWS : राजधानी में लावारिस पड़ा मिला अंग्रेजी शराब का जखीरा, पुलिस ने किया जब्त, आरोपी की तलाश जारी
- MP की सुर्खियां: CM इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, शिवराज कैबिनेट की आखिरी बैठक आज, कांग्रेस प्रत्याशियों को टिकट के लिए करना होगा इंतजार, स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग
- BREAKING : राज्यसभा सांसद के घर पर ED का छापा, कार्रवाई जारी
इसे भी पढ़ें –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक