सत्या राजपूत, रायपुर. चेंबर चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रकिया जारी है. दूसरे दिन कुल तीन नामांकन फॉर्म खरीद गए. इसके साथ ही दो फॉर्म जमा किए गए हैं. अबतक दो दिनों में 4 नामांकन फॉर्म खरीद जा चुकें हैं. कल यानी 19 मार्च को नाम निर्देशन पत्र दिए जाने का अंतिम दिन है.

नाम निर्देशन पत्र दिए जाने के अंतिम दिन समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा. दिनांक 20 मार्च 2025 गुरूवार को नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी.

चेंबर चुनाव 2025 में नियमों के तहत, चेंबर का कोई भी सदस्य प्रत्याशी का प्रस्तावक व समर्थक हो सकता है. प्रस्तावक और समर्थक का नाम प्रकाशित मतदाता सूची में होना अनिवार्य है. किसी भी जिले का सदस्य किसी भी प्रत्याशी का प्रस्तावक या समर्थक बन सकता है. 

बता दें कि नाम निर्देशन पत्र 17, 18 और 19 मार्च को 11:00 बजे से 2:00 बजे तक दिए जाएंगे. फॉर्म जमा करने का समय दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक रहेगा. नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 मार्च को सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 तक रहेगा, नाम निर्देशन पत्र शुल्क प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए 31,000 रुपए, प्रदेश उपाध्यक्ष और मंत्री पद के प्रत्याशियों के लिए 15,000 रुपए तय किया गया है. साथ ही ये चुनाव की सभी प्रक्रिया चेंबर भवन में संपन्न की जाएगी.

छत्तीसगढ़ की इन खबरों को भी पढ़ें :-

चेंबर चुनाव 2025 : पुराने संविधान के तहत 10 चरण में होगा चुनाव, जानिए पूरा शेड्यूल

छत्तीसगढ़ चैंबर चुनाव : नामांकन प्रकिया हुई शुरू, पहले दिन एक भी प्रत्याशी ने नहीं भरा फॉर्म

सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा कल: कांग्रेस मुख्यालय में लेंगे अहम बैठक, जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा से करेंगे मुलाकात