सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। नीट पास कर चुके छात्रों के लिए मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग के ऑनलाइन आवेदन करने में पसीने छूट रहे हैं, क्योंकि Director of Medical Education की वेबसाइट cgdme.co.in ठप है. परेशान पालक बच्चों को लेकर डीएमई कार्यालय पहुंच रहे हैं. स्थिति को देखते हुए डीएमई ने अंतिम तिथि 13 नवंबर की बजाय 15 नवंबर कर दी है.

डीएमई कार्यालय पहुंचे पालक और अभ्यर्थी आवेदन और पंजीयन को लेकर सवाल कर रहे हैं. वहीं डीएमई उन्हें आश्वस्त कर रहे हैं कि किसी का भविष्य खराब नहीं होगा, समस्या का समाधान निकाला जाएगा. समस्या का समाधान निकालने के लिए डीएमई में स्टेट काउंसिलिंग की बैठक में आवेदन के लिए अंतिम तिथि 13 नवंबर से 15 नवंबर करने का निर्णय लिया गया है.

मेडिकल शिक्षा संचालक आरके सिंह ने कहा कि जैसे ही पता चला की बेबसाइट बंद हो गया है तत्काल स्टेट काउंसिलिंग की मीटिंग बुलायी गई है, और उसमें निर्णय लिया गया है कि समस्या को कैसे दूर करें ताकि किसी भी बच्चों की भविष्य ख़राब न हो और समय रहते हैं काम भी हो जाए. वहीं वेबसाइट की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. 4-5 घंटे में वेबसाइट के फिर से शुरू होने की संभावना जताई गई है.