CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बिलासपुर और रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह 9:10 बजे वे बिलासपुर के लिए रवाना होंगे और 11 बजे छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में आयोजित सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन में शिरकत करेंगे. इसके बाद वे बिलासपुर जिले के सेंदरी जाएंगे, जहां दोपहर 2:35 बजे लोकार्पण, मेधावी छात्र अलंकरण और प्रांतीय संस्कृति महोत्सव उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 4:20 बजे वे रायपुर पहुंचेंगे और रात 9 बजे रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित विश्व पर्यटन दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे.

गोदावरी इस्पात हादसे की कांग्रेस करेगी जांच
राजधानी के समीप सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में गोदावरी इस्पात में हुए हादसे में कई मजदूरों की मौत और घायल होने को कांग्रेस ने गंभीरता से लिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता धनेन्द्र साहू की संयोजकता में छह सदस्यीय समिति गठित कर दी है। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कमेटी को तत्काल प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित, हादसा पीड़ितों, ग्रामीणों और इस्पात संयंत्र प्रबंधन समेत पदाधिकारियों से चर्चा कर वस्तुस्थिति से अवगत होने के निर्देश दिए हैं। वहीं जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट सौंपने कहा गया है। जांच समिति में धनेन्द्र साहू के अलावा जिला ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा, महामंत्री दीपक मिश्रा, बीरगांव महापौर नंदलाल देवांगन समेत अनिता शर्मा एवं छाया वर्मा को सदस्य नियुक्त किया गया है।
उपमुख्यमंत्री साव का बिलासपुर प्रवास
उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक बिलासपुर हाइकोर्ट में Silver Jubliee Celebration कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के बाद सरस्वती शिशु मंदिर कोनी पहुंचकर मेधावी छात्रों के सम्मान और उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. रात्रि विश्राम बिलासपुर में ही करेंगे.
विश्व पर्यटन दिवस पर कार्यक्रम
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आज रायपुर स्थित मायरा रिसॉर्ट में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल समेत कई मंत्री और विधायक शामिल होंगे.
आकाशवाणी पर आज संतोष पांडेय की विशेष वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा पर भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व सांसद संतोष पाण्डेय का आकाशवाणी द्वारा साक्षात्कार रिकॉर्ड किया गया है. इसका प्रसारण आकाशवाणी केंद्र रायपुर से शनिवार सुबह 9.00 बजे से किया जाएगा. इसे छत्तीसगढ़ आकाशवाणी के सभी केंद्रों से एक साथ प्रसारण किया जाएगा. कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता सहायक निर्देशक (समाचार) विकल्प शुक्ला होंगे.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
सच्चियाय माता की शक्ति
संस्था- श्रीसच्चियाय माता सेवक संघ
स्थान- गुजराती स्कूल देवेंद्रनगर
समय अपरान्ह 3 बजे से.
गरबा उत्सव
संस्था- महाराष्ट्र मंडल
स्थान – महाराष्ट्र मंडल चौबे कॉलोनी
समय- शाम 7.30 से 10 बजे तक.
देवियों की चैतन्य झांकी
संस्था- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी
ईश्वरीय विश्वविद्यालय
स्थान- शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर विधानसभा मार्ग सड्डू
समय- शाम 6 से रात्रि 10 बजे तक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें