सत्या राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज़ कॉरपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने एल्बेंडाजोल टैबलेट के 6 अलग-अलग बैच के उपयोग और वितरण पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि इन बैचों की दवाइयों का तत्काल प्रभाव से उपयोग बंद करने और उपलब्ध स्टॉक को रायपुर स्थित दवा गोदाम में वापस लौटाने की बात कही गई है।

बता दें कि इन सभी बैचों का एक ही सप्लायर है जिसका नाम Affy Parenterals है। कॉरपोरेशन ने इस संबंध में पत्र जारी कर डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर, दाऊद कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (DKS), शासकीय डेंटल कॉलेज रायपुर, सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, सिविल सर्जनों, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिन संस्थानों में यह स्टॉक उपलब्ध है, वहां इनका उपयोग तुरंत रोका जाए और दवाइयों को रायपुर स्थित दवा गोदाम में वापस जमा कराया जाए।
देखें आदेश

गौरतलब है कि एल्बेंडाजोल टैबलेट का उपयोग बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आंगनबाड़ी और स्कूल के बच्चों को कृमि नियंत्रण के लिए कराया जाता है। ऐसे में इन बैचों पर रोक लगने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग पर आ गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H