शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती घोटाले में बड़ा अपडेट सामने आया है. सोमवार को मामले में आरोपित सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि CBI ने कुछ महीने पहले ही तामन सिंह सोनवानी के घर पर छापा मारा था, जिसके बाद अब उनकी गिरफ्तारी की गई है। सोनवानी पर चयन के एवज में अभ्यर्थियों से 45 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है। इसके अलावा, रायपुर की बजरंग पॉवर इस्पात कंपनी के डायरेक्टर एस.के गोयल को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में एस.के गोयल की बहु और बेटे का CGPSC की परीक्षा में चयन हुआ था।

CBI द्वारा जारी प्रेस रिलीज

पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने इन अभयर्थियों के चयन खिलाफ की थी शिकायत

अभ्यर्थीपदरिश्तेदारी
नितेशडिप्टी कलेक्टरPSC अध्यक्ष टामन सिंह के बेटे
साहिलडीएसपीटामन सिंह के बड़े भाई के बेटे
निशा कोसलेडिप्टी कलेक्टरटामन सिंह की बहु
दीपा अजगले आडिलजिला आबकारी अधिकारीटामन सिंह सोनवानी के भाई-बहु
सुनीता जोशीलेबर ऑफिसरटामन सिंह सोनवानी की बहन की बेटी
सुमित ध्रुवडिप्टी कलेक्टरपीएसची सचिव के बेटे
नेहा खलखोडिप्टी कलेक्टरराज्यपाल के सचिव अमृत खलखो की बेटी
निखिल खलखोडिप्टी कलेक्टरराज्यपाल के सचिव अमृत खलखो के बेटे
साक्षी ध्रुवडिप्टी कलेक्टरडीआईजी ध्रुव की बेटी
प्रज्ञा नायकडिप्टी कलेक्टरकांग्रेस नेता के ओएसडी के रिश्तेदार की बेटी
प्रखर नायकडिप्टी कलेक्टरकांग्रेस नेता के ओएसडी के रिश्तेदार के बेटे
अनन्या अग्रवालडिप्टी कलेक्टरकांग्रेस नेता की बेटी
शशांक गोयलडिप्टी कलेक्टरकांग्रेस नेता सुधीर के रिश्तेदार
अभ्यर्थीपदरिश्तेदारी
सुमित ध्रुवडिप्टी कलेक्टरपीएसची सचिव के बेटे
नेहा खलखोडिप्टी कलेक्टरराज्यपाल के सचिव अमृत खलखो की बेटी
निखिल खलखोडिप्टी कलेक्टरराज्यपाल के सचिव अमृत खलखो के बेटे
साक्षी ध्रुवडिप्टी कलेक्टरडीआईजी ध्रुव की बेटी
प्रज्ञा नायकडिप्टी कलेक्टरकांग्रेस नेता के ओएसडी के रिश्तेदार की बेटी
प्रखर नायकडिप्टी कलेक्टरकांग्रेस नेता के ओएसडी के रिश्तेदार के बेटे
अनन्या अग्रवालडिप्टी कलेक्टरकांग्रेस नेता की बेटी
शशांक गोयलडिप्टी कलेक्टरकांग्रेस नेता सुधीर कटियार का दामाद
भूमिका कटियारडिप्टी कलेक्टरकांग्रेस नेता सुधीर कटियार की बेटी
खुशबू बिजौराडिप्टी कलेक्टरमंत्री के ओएसडी के साढू की बेटी
स्वर्णिम शुक्लाडिप्टी कलेक्टरकांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला की बेटी
राजेन्द्र कुमार कौशिकडिप्टी कलेक्टरकांग्रेस नेता के बेटे
मीनाक्षी गनवीरडिप्टी कलेक्टरटामन सिंह सोनवानी के करीबी की बेटी

CBI ने इनके खिलाफ दर्ज की FIR

गौरतलब है कि CBI ने सीजीपीएससी में गड़बड़ी मामले में जिन पर एफआईआर दर्ज किया है, उसमें तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, सचिव जेके ध्रुव और अन्य के खिलाफ कथित भाई-भतीजावाद और अपने अयोग्य बेटों, बेटी, रिश्तेदारों और परिचितों को जिला कलेक्टर, डिप्टी एसपी के बड़े पदों पर भर्ती सुनिश्चित करने के लिए मेरिट सूची में डालने का आरोप है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H