रायपुर। हरियाणा के पंचकूला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में एक बार फिर छत्तीसगढ़ की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव ने इतिहास रच दिया है. ज्ञानेश्वरी यादव ने वेटलिफ्टिंग में अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर छत्तीसगढ़ को पहला स्वर्ण पदक दिलाई है.
दरअसल, पंचकूला हरियाणा में चल रही खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ को पहला स्वर्ण पदक मिला है. छत्तीसगढ़ की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है.
ज्ञानेश्वरी ने 49 किलो वजन वर्ग में 76KG स्नैच और 88KG क्लीन एंड जर्ज कुल 164 KG वजन उठाकर छत्तीसगढ़ को पहला स्वर्ण पदक दिलाया. आज वेटलिफ्टिंग में राज्य को एक कांस्य पदक और एक स्वर्ण मिलाकर दो पदक मिले हैं.
बता दें कि इसके पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन रजत पदक जीतने वाली ज्ञानेश्वरी यादव को सहायक उपनिरीक्षक के पद पर आगे की तैयारी एवं नियुक्ति के लिए पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ज्ञानेश्वरी यादव के कोच अजय लोहार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की थी.