शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों निलंबित IPS जीपी सिंह की कहानी हर किसी के जुबान पर है. उनके क्राइम और भ्रष्टाचार की हर स्टोरी से सोशल मीडिया, टेलीवीजन से लेकर अखबारों के पन्ने अब पटने लगे हैं. सुबह से लेकर शाम तक GP सिंह के करप्शन की कहानी हेडलाइन बनकर गवाही दे रहे हैं. हर रोज पन्नों में दफन नए राज खुल रहे हैं. जीपी सिंह का बंगला सबूत के बाद सबूत उगलता जा रहा है. जीपी सिंह राजद्रोह के मामले में भी घिरे हुए हैं. इसी कड़ी में रायपुर पुलिस भी सर्च वारंट लेकर जीपी सिंह के बंगले में है. पिछले 5 घंटे से पुलिस तलाशी ले रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को कई जानकारियां हाथ लगी हैं. पुलिस जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है.
सबूत पर सबूत उगल रहा GP का बंगला !
दरअसल, फरार सीनियर आईपीएस (IPS) और निलंबित एडीजी जीपी सिंह (Suspend IPS GP Singh) की तलाश रायपुर पुलिस ने तेज कर दी है. पुलिस जीपी की तलाश में सर्च वारंट (Search Warrant) लेकर पिछले 5 घंटे से बंगले में है. घर से कंप्यूटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खंगाले जा रहे हैं. जीपी सिंह का बंगला सबूत के बाद सबूत उगलता जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को कई जानकारियां हाथ लगी हैं. पुलिस जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है.
मिली जानकारी के मुताबिक जीपी सिंह के बंगले में अन्य चीजों की भी पुलिस तलाशी ले रही है. पुलिस की आधा दर्जन टीम जीपी सिंह के सरकारी आवास में पिछले 5 घंटे से डटी हुई है. इसमें महिला अफसर भी शामिल हैं. इस तलाशी में फिर से कई सबूत मिलने की जानकारी है. फिलहाल किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निलंबित आईपीएस जीपी सिंह के बंगले में पुलिस की सर्चिंग कार्रवाई जारी है. पिछले 4 घंटे से लगातार सर्च कार्रवाई की जा रही है. लैपटॉप, कंप्यूटर समेत घर के कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है. बंगले के स्टोर रूम में रखे कागजों की भी तलाशी ली जा रही है.
निलंबित IPS जीपी सिंह राजद्रोह के आरोप में घिरे हैं. मामले में कोतवाली पुलिस की पहली सर्च कार्रवाई जारी है. पुरानी बस्ती सीएसपी, 4 थाना प्रभारी समेत टेक्नीकल टीम जांच कर रही है. कंप्यूटर समेत कई डिवाइस और जब्त कर पुलिस ले अपने साथ ले जा सकती है. रायपुर कोतवाली में दर्ज राजद्रोह के मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. 4 लैपटॉप, डेस्कटॉप, सीपीयू और कई दस्तावेजों की तलाशी ली जा रही है.
बता दें कि ACB के रिपोर्ट सौंपते ही सरकार ने छत्तीसगढ़ के सीनियर IPS अफसर जीपी सिंह को निलंबित कर दिया गया था. ACB के छापेमार कार्रवाई से कई सुलासे हुए हैं. जीपी सिंह के सरकारी बंगले से लेकर अन्य 15 ठिकानों से करप्शन से भरे कई दस्तावेज एकत्रित किए गए हैं. इनमें बेनामी संपत्ति समेत विदेशों में कई खातों का जिक्र है. 10 करोड़ की संपत्ति रे कागजात बरामद किए गए थे. ACB की टीम ने 70 घंटे से ज्यादा की कार्रवाई में कई दस्तावेज खंगाली थी. जब जीपी सिंह ACB चीफ थे, तब लोगों को ब्लैकमेल करने, अवैध वसूली करने, बेशुमार प्रॉपर्टी के मालिक बनने के आरोप थे. इसके बाद से ही वे ACB और EOW के रडार में थे. 10 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ है. फिलहाल जीपी सिंह फरार हैं.
देखिए वीडियो-
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक