
14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) ने बॉक्स ऑफिस पर धमालकर रखा है. इस फिल्म ने भारत में अब तक 574 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई लिया है. सुपरहिट होने के बाद भी अब मेकर्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है. ‘छावा’ (Chhaava) अब ऑनलाइन लीक हो गई है. जिसके बाद मेकर्स ने साइबर पुलिस में छावा के लीक होने की शिकायत दर्ज कराई है.

दमदार कमाई के बीच मुश्किलों में छावा
मीडिया के मुताबिक अगस्त एंटरटेनमेंट के सीईओ रजत राहुल हस्कर ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है. शिकायत में बताया कि फिल्म ‘1,818 internet links’ के नाम से लीक हो रही है. साउथ मुंबई साइबर पुलिस ने सीआर नंबर 23/2025 में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316(2) और 308(3), कॉपीराइट अधिनियम की धारा 51, 63 और 65ए, सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 (संशोधन 2023) की धारा 6एए, और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 43 और 66 के तहत मामला दर्ज किया है. जिसके बाद साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म बनी छावा
बता दें कि ‘छावा’ (Chhaava) ने अपनी ओपनिंग पर ही 31 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी. पहले ही वीकेंड पर छावा ने 219 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर सुपरहिट का तमगा हासिल कर लिया था. अब तक फिल्म ने 36 दिनों में अकेले भारत में ही 574 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है. वर्ल्ड वाइड की बात करें तो कहीं ज्यादा रहने वाली है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
शंभाजी महाराज बन चमके विक्की कौशल
फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने क्षत्रपति महाराज के बेटे शंभाजी महाराज का किरदार निभाया था, जिसको काफी पसंद किया गया है. लोगों को डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की ये कहानी काफी पसंद आई है. फिल्म सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में रही है. साथ ही इस फिल्म ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के करियर में भी चार चांद लगा दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक