नई दिल्ली। चुनाव में युवा और नए मतदाता हमेशा से अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन कई बार नए मतदाता जाने-अनजाने में अपने अधिकारी के प्रति जागरूक नहीं रहते, जिसकी वजह से वे अपने मताधिकारी का सही उपयोग नहीं कर पाते हैं. इसी कमी को दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने चाचा चौधरी का सहारा लिया है.
युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल के साथ कॉमिक चाचा चौधरी और चुनावी दंगल लॉन्च किया. यह भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) और प्राण कॉमिक्स की एक संयुक्त पहल है. ईसीआई ने घोषणा की कि कॉमिक की 30,000 प्रतियां मुफ्त वितरित की जाएंगी और लाखों बच्चे उन्हें डिजिटल रूप से देख सकेंगे. लोकप्रिय कार्टून चरित्र चाचा चौधरी, साबू, राका, धमाका सिंह और बिल्लू को कॉमिक बुक में दिखाया गया है.
देखिए वीडियो –