संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में चड्डी गैंग की वारदात सामने आई है। गैंग ने गर्ल्स हॉस्टल के अलावा घनी आबादी वाले क्षेत्र बस स्टैंड में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गर्ल्स हॉस्टल की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस टीवी फुटेज खंगाल कर गैंग के सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार विदिशा के इंदिरा कॉम्पलेक्स कॉलोनी में गर्ल्स हॉस्टल में चड्डी चोर गैंग ने धावा बोल दिया। कन्या छात्रावास में रहने वाले कर्मचारियों ने बताया कि बीती रात चड्डी गैंग के सदस्य गर्ल्स हॉस्टल में घुसे और कुछ नगदी सहित चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। इसके अलावा आसपास के घरों में भी ताला तोड़कर कुछ सामानों को समेट कर ले गया। गैंग के सस्दयों के घर में घुसने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरी की जानकारी लोगों ने स्थानीय पुलिस को दे दी है। जहां चोरी की वारदात हुई है उस कॉलोनी में हमेशा भीड़ रहती है। पास में ही बस स्टैंड भी है। घनी आबादी के बीच गैंग ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी छात्रावास कर्मचारी मीना बाई ने दी।

कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयानः मदरसों में जन गण मन और झंडा वंदन हो अनिवार्य, बच्चे बोलें जय हिंद,

MP कांग्रेस में रारः PCC चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ दिल्ली हाईकमान से शिकायत, पूर्व प्रवक्ता अमिताभ अग्निहोत्री ने अध्यक्ष खरगे और सोनिया को लिखा पत्र

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m