स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. जहां भारतीय टीम को 3 वनडे मैच की सीरीज खेलनी है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी को पहला वनडे मैच खेला जाएगा. पहला मैच पार्ल में खेला जाना है. भारतीय वनडे टीम में यजुवेंद्र चहल को भी जगह दी गई है. आकड़ों की माने तो चहल अगर पहले वनडे में खेलते हुए 3 विकेट झटक लेते हैं, तो उनके नाम एक खास रिकार्ड दर्ज हो जाएगा.
बता दें कि चहल ने भारत के लिए 56 वनडे मैच खेलकर 97 विकेट झटके हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में उनके पास 100 विकेट लेने का मौका है. अगर चहल पहले मैच में 3 विकेट ले लेते हैं तो वे भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले 23 वें खिलाड़ी बन जाएंगे. इसके साथ ही चहल कई दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे.
इसे भी पढ़ें- IPL 2022: हार्दिक के साथ ये 2 धाकड़ खिलाड़ी इस टीम के लिए बिखेरेंगे जलवा, ऑक्शन से पहले हुई पैसों की बारिश
आकड़ों की माने तो इंटरनेशल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकार्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम दर्ज है. राशिद ने 44 मैचों में 100 विकेट लिए हैं. राशिद से पहले यह रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम है. स्टार्क ने 52 मैचों में 100 विकेट लिए थे.
भारत की ओर से खेलते हुए वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने के रिकॉर्ड की बात करें तो यह मोहम्मद शमी के नाम दर्ज है. शमी ने 56 वनडे मैचों में 100 विकेट पूरे कर लिए थे. जबकि जसप्रीत बुमराह इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. बुमराह ने 57 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था. चहल के पास बुमराह की बराबरी करने का मौका है.