पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. जिले के कुटेना रेत घाट में एक बार फिर रेत माफियाओं की दबंगई का मामला सामने आया है. 10 सितंबर को अवैध रेत खनन की शिकायत पर एसडीएम विशाल महाराणा के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की टीम खदान पहुंची और कार्रवाई करते हुए चेन माउंटेन को सील कर दिया था, लेकिन उसी रात को ही माफिया सील तोड़कर चेन माउंटेन ले गए. वारदात के 48 घंटे के भीतर आरोपी कोपुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

एसडीएम की सूचना पर 11 सितंबर को पांडुका पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया था. वारदात के 48 घंटे भीतर पुलिस ने महासमुंद के महादेव घाट मुर्की से चेन माउंटेन जब्त कर आरोपी ललित सिंह को आज जेल भेजा. पाण्डुका थाना प्रभारी पवन वर्मा ने बताया कि इस मामले में दूसरे आरोपी सुरेंद्र साहू की पुलिस पतासाजी कर रही है. जल्द ही उसे भी पकड़ा जाएगा.

जनदर्शन में शिकायत पर टीम ने की थी कार्रवाई

दो साल पहले कुटेना घाट में रेत माफियाओं ने माइनिंग टीम पर हमला कर उनकी गाड़ियां तोड़ दी थी. इसके बाद माफियाओं का हौसला बुलंद था. 10 सितंबर को जनदर्शन में कुटेना के ग्रामीणों ने कुटेना के एक व्यक्ति समेत धमतरी के माफिया का नाम उल्लेख कर अवैध खनन की शिकायत की थी. इस पर जिला प्रशासन ने त्वरित एक्शन लेते हुए कार्यवाही का निर्देश जारी किया था. इसके बाद टीम ने कुटेना घाट पहुुंचकर कार्रवाई की थी.

धमतरी के माफिया गरियाबंद में हावी

गरियाबंद जिले के मोहेरा घाट हो या फिर कुटेना, पैरी नदी के कई घाट में धमतरी जिले के आधा दर्जन से ज्यादा माफिया सक्रिय है. कुछ लोग राजनीति पहुंच तो कुछ तगड़ी सेटिंग से अवैध खनन व परिवहन को अंजाम दे रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन भी लगातार कार्यवाही कर रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक