रवि गोयल, जांजगीर। जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिलेवासियों को हजारों करोड़ों के विकासकार्यो की सौगात दे रहे थे. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भी लोग पहुंचे हुए थे. इसी दौरान भीड़ का फायदा उठाते हुए चैन स्नेचर भी सक्रिय हो गए. चैन स्नेचर तीन महिलाओं के गले से सोने के चैन और मंगलसूत्र ले उड़े. महिलाओं ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिसकर्मियों को दी, मगर महिलाओं को कोई मदद नहीं मिली.

महिलाओं ने पुलिस पर लगाए आरोप

पीड़ित महिलाओं ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए है. महिलाओं का कहना है कि चैन चोरी के दौरान उन्होंने चोर को पकड़ लिया था और पुलिस को मदद के लिए आवाज भी लगाई. मगर पुलिस ने उनकी मदद करने के बजाए उन्हें ही फटकार लगाकर चुप करा दिया और हाथ में आए चोर को भगा दिया. घटना के बाद पीड़ित महिलाओं ने थाने में जाकर चोरी के संबंध में लिखित सूचना भी दी है.

देखें वीडियो