जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जिसने लोगों को डरा कर रख दिया है। मामला आदर्श नगर थाना क्षेत्र के सेठी कॉलोनी का है, जहां एक बदमाश दिन के उजाले में एक घर में घुस आया और आंगन में कपड़े फैला रही बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन झपटकर मौके से फरार हो गया।

पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

महिला को भनक तक नहीं लगी

घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है। बुजुर्ग महिला घर के आंगन में कपड़े फैला रही थी, तभी अचानक एक युवक वहां पहुंचा और चुपचाप पास आकर उसकी चेन झपट ली। महिला कुछ समझ पाती, इससे पहले ही आरोपी दौड़कर वहां से निकल गया। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि युवक पहले घर की दीवार के पास कुछ देर खड़ा रहा, आसपास का जायजा लिया और फिर अचानक भीतर घुसकर वारदात को अंजाम दिया।

वारदात से मोहल्ले में डर का माहौल

घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका पहले काफी शांत माना जाता था, लेकिन अब अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे घर में घुसकर लूटपाट करने से भी नहीं डर रहे।

पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी अभी फरार

पीड़ित महिला के परिवार ने तुरंत आदर्श नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर CCTV फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। पुलिस की कई टीमों ने आसपास के इलाकों में दबिश दी है, लेकिन अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है।

लोगों ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

घटना के बाद मोहल्ले के लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि पुलिस की सक्रियता कम होने की वजह से बदमाशों के हौसले बढ़े हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H