रायगढ़. सिविल लाइन थाना पुलिस ने सोमवार को चेन स्नेचिंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूट की चेन और वारदात में प्रयुक्त साइकिल को जब्त कर लिया है. दरअसल, थाना सिविल लाईन में तिलक नगर चांटापारा निवासी अरूणा श्रीवासन जो ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बहतराई में कार्यरत है. 30 सितंबर शाम को वह चांटापारा आलोग सिंह के बगल वाली गली से निकल रही थी, तभी सामने से एक साईकिल सवार युवक अरूणा श्रीवास्तव के गले में पहने सोने की चेन को झपटकर तेजी से भाग गया.

आरोपी अंधेरा होने की वजह से पकड़ में नहीं आया. घटना की सूचना थाना सिविल लाईन पुलिस को दी गई. पीड़ित महिला से घटना के संबंध में पूछताछ किया. महिला ने पुलिस को आरोपी के हुलिया की जानकारी दी.

पुलिस ने हुलिया मुताबिक एक संदेही आरोपी को पकड़कर पुलिस पार्टी के पास पेश किये. पूछताछ में आरोपी राजू श्रीवास पिता गेंदलाल श्रीवास (35 वर्ष) ने अपना जुर्म स्वीकार किया व लूटे गये सोने की चेन को मौके पर फेंक देना बताया. थाना सिविल लाईन के टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी के बताये मुताबिक लूट की सोने की चेन को बरामद किया गया.