मनेंद्र पटेल, दुर्ग। नगर पालिक निगम भिलाई के भाजपा पार्षदों में खलबली मच गई है. सभापति गिरवर बंटी साहू ने नगर निगम के भाजपा के 9 पार्षदों की बर्खास्तगी को लेकर निगमायुक्त को पत्र लिखा है, जिसके बाद निगमायुक्त रोहित व्यास ने भी संभाग कमिश्नर को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. अब इस पूरे मामले के बाद भाजपा पार्षद भी एकजुट हो गए हैं. वहीं इस पत्र से नेता प्रतिपक्ष समेत 9 BJP पार्षदों पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है.
दरअसल, सभापति गिरवर बंटी साहू के पत्र के बाद निगमायुक्त रोहित व्यास ने सभापति के पत्र के आधार पर एक कवरिंग लेटर बनाकर संभागायुक्त को निगम से पत्र प्रेषित किया है. यह पूरा मामला 31 मार्च को आयोजित नगर निगम की बजट बैठक का है. जहां भाजपा के 9 पार्षदों पर सदन की अवमानना करते हुए सदन में असंसदीय आचरण प्रस्तुत करने का आरोप है.
निगम की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म
सभापति के पत्र के बाद निगम की राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म है, लेकिन संभागायुक्त भाजपा के 9 पार्षदों का पक्ष सुनने के बाद ही कार्रवाई की संभावना की जा सकती है. सभापति गिरवर बंटी साहू ने सदन की पूरी कार्यवाही का अवलोकन के बाद स्वयं के हस्ताक्षर से निगमायुक्त रोहित व्यास को पार्षदों की बर्खास्तगी को लेकर संभाग आयुक्त को पत्र भेजने के लिए खत लिखा है.
पार्षदों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार
नगर निगम भिलाई के 09 भाजपा पार्षदों पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है. नगर निगम के सभापति गिरवर बंटी साहू के अनुसार 31 मार्च को बजट के लिए बुलाए गए विशेष सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के 09 पार्षदों ने सदन की अवमानना को लेकर निगम में संकल्प भी पारित किया है.
इन पार्षदों पक सियासी संकट
09 पार्षदों की बर्खास्तगी की जानी है, उनमें वार्ड 17 नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा सहित वार्ड 38 वरिष्ठ पार्षद पीयूष मिश्रा, वार्ड 11 महेश वर्मा, वार्ड 41 वीणा चंद्राकर, वार्ड 30 सत्यादेवी जायसवाल, वार्ड 42 विनोद सिंह, वार्ड 20 स्मिता दोड़के और वार्ड 15 संतोष मौर्या, वार्ड 40 गिरजा बंछोर का नाम शामिल है.
क्या बोले महापौर और सभापति ?
वहीं निगम के महापौर नीरज पाल का कहना है कि सभापति के संज्ञान में जो विषय आया है, उस पर उन्होंने पत्र लिखा है. सभापति बंटी सहने कहा कि यदि कोई उपहार दिया गया था, तो उसे सदन के बाहर वापस कर देते सदन में लाने की जरूरत नहीं थी.
क्या बोले नेता प्रतिपक्ष ?
नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा का कहना है कि निगम के भ्रष्ट्राचार को छिपाने निगम के मेयर ने उन्हें उपहार के रूप में मिक्सर जूसर भेजा था, जिन्हें उन्होंने लेने से इनकार करते हुए सदन में ही वापस कर दिया. ब इसमें कोई असंसदीय आचरण का कोई विषय नहीं है. संभागायुक्त के समक्ष हम अपना पक्ष रखेंगे और अगर अनुचित कार्रवाई हुई तो न्यायालय में अपील की जाएगी.
- राजद को मिल गया नया प्रदेश अध्यक्ष! जानें किसे मिल रही जिम्मेदारी? पढ़िए पूरी खबर
- ACCIDENT : बालू से लदे ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा को मारी ठोकर, एक की मौत, इधर ट्रक और कार की भिड़ंत में दो जिंदगी खामोश
- बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा ‘सांप्रदायिक’ नहींः मुहम्मद यूनुस सरकार का एक और कट्टरपंथी वाला बयान, हमलों को राजनीतिक बताकर झाड़ा पल्ला- Violence Against Hindu
- पॉवर गॉशिप: चौथे नंबर पर भी समर्थक का ही नाम…भरोसा देने वाले हो गए गायब…डिमांड हाई है..! गांवों में साले साहब की सोलर लाइट के बड़े चर्चे…
- CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राज्य युवा महोत्सव 2025 में होंगे शामिल, ओपन स्कूल की मुख्य परीक्षा के लिए 15 जनवरी तक भरे जाएंगे फॉर्म, रायपुर में आज शाकम्भरी महोत्सव का आयोजन, पढ़ें और भी खबरें…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक