राज्यसभा में बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला पर सभापति जगदीप धनखड़ इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने कांग्रेस नेता को सदन से निकाल दिया. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के लिए बजट के आवंटन पर सवालों के जवाब दे रहे थे. जब किसानों को उत्पादन के ठीक दाम देने की बात कही तो विपक्षी सांसद हंगामा करने लगे. कई सांसदों ने MSP की गारंटी की बात रखी और मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया.
शिवराज सिंह चौहान जब फसलों की MSP गिनाने लगे तो विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू किया. इसपर सभापति ने कहा कि मंत्री जी जवाब दे रहे हैं. उन्हें जवाब पूरा करने दीजिए. सभापति ने रणदीप सिंह सुरजेवाला से कहा कि आप सुनना सीखिए. शिवराज सिंह चौहान ने PM किसान सम्मान निधि योजना का जिक्र किया और कहा कि हम किसानों को सीधा लाभ देते हैं. उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों की सरकार है और किसानों के हित में फैसले किए जा रहे हैं. MSP को लेकर उन्होंने कहा कि समिति की रिपोर्ट आने के बाद विचार किया जाएगा.
रणदीप सुरजेवाला से सभापति ने कहा, जो कुछ आप बोल रहे हैं कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा. उन्होंने सुरजेवाला से बैठने को कहा हालांकि हंगामा और तेज हो गया. सभापति धनखड़ अपने चेयर से खड़े हो गए और सांसदों से बैठने की अपील करने लगे. उन्होंने रणदीप सुरजेवाला से कहा, आप सीट ले लीजिए. कमाल की बात है कि किसान की चर्चा हो रही है और हंगामा कर रहे हैं. क्या आप यह किसान की सेवा कर रहे हैं. चर्चा कीजिए, विचार लाइए.
सुरजेवाला को सदन से निकालने का दिया आदेश
सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, मैं रणदीप सुरजेवाला, शक्ति सिंह गोहिल का नाम लेकर कहता हूं कि आप हंगामा ना करें. आप यहां किसान को फांसी पर टांग रहे हैं. आप किसान का अनादर कर रहे हैं और राजनीति कर रहे हैं. मंत्री जी ने किसान की बात की है और किसान की पीड़ा का समझा है. मेरी हाथ जोड़कर विनती है कि किसान की इज्जत कीजिए. सभापति ने सुरजेवाला को सदन से बाहर जाने का आदेश दे दिया. उन्होंने कहा, आप लगातार चेयर का अपमान कर रहे हैं. आप किसानों की चर्चा नहीं होने दे रहे हैं और डिबेट को डाइवर्ट कर रहे हैं. यह दुखद बात है. आप बाहर चले जाइए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक