कवर्धा। छत्तीसगढ़ में होने वाले प्रथम चरण के चुनाव के रंग में गांव-शहर और कस्बा पूरे चुनावी रंग पर रंग गया है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के घोषणा पत्र के अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अकबर कबीरधाम जिले के कवर्धा विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. वहीं पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस से नीलकंठ चन्द्रवंशी उम्मीदवार हैं.

मो. अकबर ने जिले की जनता को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की कला-संस्कृति, रीति-रिवाजों, यहां की लोक पारंपरिक तीज-तिहार, हरेली, विश्व आदिवासी दिवस, कर्मा जयंती, और यहां की मूल संस्कृति को बढ़ाने का काम किया है. छत्तीसगढ़ के अभिमान और आत्मविश्वास को जगाने का काम कांग्रेस की सरकार ने किया है. कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य की परिकल्पाओं का साकार करते हुए छत्तीसगढ़ की राजकीय गीत, छत्तीसगढ़ का राजकीय गमछा घोषित कर राज्य का पहंचान दिलाने का काम किया है.

कांग्रेस सरकार ने ही राज्य की सभी जिला मुख्यालयों में छत्तीसगढ़ की महतारी की प्रतिमा स्थापित करने का काम किया है. छतीसगढ़ के सरगुजा से लेकर सुकमा तक राम वनगमन पथ का निर्माण करने का काम कांग्रेस की सरकार ने ही किया है. आने वाले समय में राज्य के किसानों, मजदूरों, श्रमिकों, युवाओं, छोटे उद्यमी और व्यापारियों और सशक्त-समृद्ध और एक मजबूत छत्तीसगढ़ की परिकल्पना साकार होगा.

कांग्रेस के उम्मीदवार मोहम्मद अकबर अब तक छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस-भरोसे की सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों, पूराने घोषणा पत्र के पूरे किए गए वादों और इस वर्ष चुनावी रण में किए गए वायदे और घोषणों को लेकर जनता के बीच भरोसे के साथ पहुंच रहे हैं. अकबर ने कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को दलदली, तरेगावं, बैजलपुर, रबेली, सहित विभिन्न बड़े ग्रामों में पहुंचकर क्षेत्र के किसानों, भूमिहीन श्रमिकों, महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं से कांग्रेस सरकार के अब तक किए गए विकास कार्यों और कांग्रेस सरकार बनने के बाद पूरे होने वाले प्रमुख 16 वायदों को बताए.

छत्तीसगढ़ में फिर बनेगी भरोसे की सरकार- मोहम्मद अकबर

मोहम्मद अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की भरोसे की सरकार बनने वाली है. भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ के किसानों और जनता का भरोसा जीता है. इस बार 75 पार और छत्तीसगढ़ में फिर बनेगी भरोसे की सरकार का नारा दिया है. आगे कहा कि यह नारा महज नारा नहीं बल्कि राज्य के किसानों, श्रमिकों, मजदूरों, महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं और छोट-उद्यमी और व्यापारियों का भरोसा है. जनता के भरोंसे को कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति, यहां की रीति-रिवाजों और परम्पराओं को आगे बढ़ाकर भरोसा जीतने का काम किया है.