रायपुर- कबीर शोध पीठ के अध्यक्ष कुणाल शुक्ला ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीएम हाउस में मुलाकात की. कुणाल शुक्ला ने राम वन गमन पथ और चंदखुरी में राम मंदिर निर्माण की घोषणा हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट किया और शॉल,श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सीएम भूपेश बघेल का अभिनंदन किया. इस मौके पर कुणाल शुक्ला के साथ उनकी धर्मपत्नी और समाजसेवी प्रीति शुक्ला भी मौजूद थीं.
कुणाल शुक्ला ने सीएम से बातचीत में बताया कि छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ निर्माण और विकास को लेकर राज्य सरकार की घोषणा से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय वर्ग मे काफी उत्साह देखा जा रहा है.आम और खास लोगो द्वारा राम वन गमन पथ के निर्माण, विकास एवं चंदखुरी में राम मंदिर निर्माण की घोषणा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भरपूर प्रशंसा मिल रही है.सीएम बघेल ने कुणाल शुक्ला को आश्वस्त किया कि राम वनगमन पथ और भगवान राम के ननिहाल के विकास के लिये उनकी सरकार कृतसंकल्पित है.
मुलाकात के संबंध में जानकारी देते हुए कुणाल शुक्ला ने बताया कि यह महज एक शिष्टाचार भेंट थी,जिसमें राम गमन पथ निर्माण और चंदखुरी में भव्य राम मंदिर निर्माण की घोषणा को लेकर उनका आभार व्यक्त किया गया साथ ही भगवान राम के ननिहाल होने की वजह से राज्य के सांस्कृतिक संरक्षण को लेकर शासन के प्रयासों पर चर्चा हुई .