रायपुर।  महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर आज 2 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ खादी एंव ग्रामोद्योग बोर्ड, बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने कंकालीपारा स्थित कार्यालय में नवनिर्मित महात्मा गांधी ग्रन्थालय का लोकार्पण किया. तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी ग्रन्थालय को और समृद्ध बनाया जाएगा. इस ग्रन्थालय में आने वाले सभी लोगों को यहां पर गांधीजी के जीवन और कृतित्व से जुड़ी सभी किताबें पढ़ने को उपलब्ध हैं. इससे लोगों को गांधी जी के विचारों और उनके आदर्शों को और भी करीब से जानने समझने को मिलेगा.

खादी एंव ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर रायपुर जिले के विभिन्न स्कूल से चयनित विद्यार्थियों के मध्य गांधी जी के जीवन-दर्शन एवं स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान विषय पर आधारित निबंध, क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी सहभागिता निभाई. इस अवसर पर राजेंद्र तिवारी ने सभी विजेताओं को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में इमेन्द्र साव प्रथम, कु. प्रीति देवांगन द्वितीय हर्ष कुमार पटवा तृतीय स्थान प्राप्त किया. तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में कु. तनु पाठक प्रथम, कु. दीपिका देवांगन द्वितीय एवं कमलेश्वर निर्मलकर तृतीय स्थान प्राप्त किया. क्विज प्रतियोगिता में ‘‘टीम अ‘‘ सूरज कुमार चौरे, इमेन्द्र साव, फैजान खान प्रथम ‘‘टीम ब‘‘ कु. नेहा मण्डावी कु. निशा दुबे, कु. वैष्णवी पटवा, द्वितीय ‘‘टीम द‘‘ पुलकित देवांगन, कु. ममता यादव कु. श्रुति ताण्डी, तृतीय स्थान प्राप्त किया. उन्होंने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र और सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया.

कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रबंध संचालक रेखा शुक्ला ने भी बड़े ही संक्षेप में गांधी जी के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला. उन्होंने सभी बच्चों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की बात कही. इस अवसर पर हेमंत देवागंन सदस्य छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, खादी आयोग राज्य निदेशक अजय सिंह, चन्द्रप्रभा सोनवानी, एस. के. शर्मा,  ए.पी. एक्का,  जे.एस मरकाम, सविता तिवारी, अनिल कंवर, सागर साहू, नितिल बैस, राकेश ठाकुर, आशीष राठौर, डमरूधर पटेल सहित बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.

नहीं बदलेगा सीएम का चेहरा, केंद्रीय मंत्री बोले- इसकी अभी कोई जरूरत नहीं