रायपुर. चैत्र नवरात्र पर्व की शुरूआत आज से हो चुकी है. राजधानी रायपुर में भी मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटने लगी है. मां के दरवार में लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. मंदिरों और घरों में तैयारियां तेज हो गई हैं. पहले दिन घटस्थापना के साथ व्रत व पूजा अर्चना शुरू होगी.शहर के महामाया मंदिर काली मंदिर में सबुह से ही भक्तों का तांता लग चुका है.मां के दर्शनों के लिए लोग कतार बनाकर खड़े हुए हैं.
चैत्रमास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा के पहले दिन घटस्थापना के साथ माता की आराधना शुरू होती है. मुहूर्त सुबह 11:44 बजे से 12:34 बजे तक है. इस बार नवरात्र रेवत्री नक्षत्र से शुरू होगा. उदय काल में रेवती नक्षत्र का योग होने से साधना और सिद्धि का फल कई गुना प्राप्त होगा.
गौरतलब हो कि रायपुर में मंदिरों में शुक्रवार की देर रात से ही कलश स्थापना के लिए पंजीयन होते रहे. 2 से 3 काउंटर बनाकर समितियों ने भक्तों का पंजीयन किया. सबसे ज्यादा साढ़े 10 हजार पंजीयन पुरानी बस्ती स्थित महामाया मंदिर में कराए गए हैं. इसी तरह रावाभांठा स्थित बंजारी धाम में 9 हजार, काली माता मंदिर में साढ़े 4 हजार और दंतेश्वरी मंदिर में 15 सौ के करीब भक्त जोत प्रज्वलित करा रहे हैं.