शब्बीर अहमद, भोपाल। चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष का आज रविवार को पहला दिन है। पहले दिन माता के शैलपुत्री रूप की पूजा होती है। नए साल के पहले दिन देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ है। सुबह से ही लोग मंदिर पहुंच रहे हैं। हर कोई नए साल की शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ कर रहे है।

उज्जैन में विक्रमोत्सव-2025 में शामिल होंगे CM डॉ मोहन

सीएम डॉ मोहन यादव आज उज्जैन में विक्रमोत्सव-2025 में शामिल होंगे। वे वीर भारत संग्रहालय का भूमिपूजन करेंगे। रूद्र सागर में लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ भी होगा। सम्राट विक्रमादित्य हैरिटेज होटल का लोकार्पण भी किया जाएगा। विक्रम पंचाग-2082 का विमोचन और कार्यक्रम में ड्रोन-शो की प्रस्‍तुति दी जाएगी। नववर्ष चैत्र प्रतिपदा की संध्‍या पर भव्‍य आतिशबाजी भी की जाएगी। मुख्यमंत्री पुस्‍तक रचनाकार विद्वानों को सम्मानित भी करेंगे। अवंती गौरव सम्‍मान भी प्रदान किए जाएंगे।

जल गंगा संवर्धन अभियान’ का शुभारंभ आज

मुख्यमंत्री आज ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। यह महाअभियान 30 मार्च से 30 जून तक चलेगा। जलाशयों की सफाई, पौधरोपण जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए कार्य किए जाएंगे। सीएम शिप्रा तट पर वरुण (जल देवता) पूजन और जलाभिषेक के साथ अभियान की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री हर दिन एक छोटी-बड़ी जल संरचना को लोकार्पित करेंगे। 90 लघु और मध्यम सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। 50 से अधिक नदियों के वॉटर शेड क्षेत्र में जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य होंगे। प्रत्येक गांव से 2 से 3 महिला-पुरुष का चयन कर प्रदेश में 1 लाख जलदूत तैयार किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री को मिलेगी उपाधि

आज सीएम डॉ मोहन को विक्रम विश्वविद्यालय डी लिट् उपाधि प्रदान करेगा। रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस संस्थान के कमलेश डी. पटेल को भी “वसुधैव कुटुंबकम्” की भावना को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने के लिए यह उपाधि प्रदान की जा रही है। दीक्षांत समारोह में विक्रम विश्वविद्यालय की गौरवशाली परंपरा दिखेगी। 70 विद्यार्थियों को उपाधि और 99 विद्यार्थियों को मेडल और 2 शोधार्थियों को डी लिट् उपाधि प्रदान की जाएगी। इससे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, ले कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर, पूर्व न्यायाधीश रमेशचंद्र लहोटी, सोमयाजी दीक्षित, इफको के प्रबंध निदेशक उदयशंकर अवस्थी, वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता और पद्मभूषण डॉ. अनिल कोहली को उपाधि मिली है। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और कुलगुरू प्रो अर्पण भारद्वाज यह उपाधि प्रदान करेंगे।

पीएम मोदी के ‘मन की बात’ सुनेंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

पीएम नरेंद्र मोदी आज मन की बात करेंगे। राजधानी भोपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्यक्रम को सुनेंगे। दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद रहेंगे। आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स के प्रतिभागियों के साथ मन की बात सुनेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे श्यामला हिल्स स्थित राज्य संग्रहालय में आयोजित होगा।

बीजेपी के बूट कैंप का होगा समापन

बीजेपी के बूट कैंप का आज दूसरा दिन है। भारतीय जनता पार्टी प्रोफेशनल युवाओं को राजनीतिक गुर सिखा रही है। दो दिन के कैंप का आज समापन होगा। राज्य संग्रहालय में नेताओं के सेशन आयोजित होंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई पदाधिकारी शामिल होंगे। भाजपा नेता युवाओं को राजनीति के टिप्स देंगे। सांसद बांसुरी स्वराज युवाओं को राजनीतिक ज्ञान देंगी। आपको बता दें कि प्रोफेशनल युवाओं को राजनीतिक ट्रेनिंग का जिम्मा एमपी बीजेपी को मिला है। बूट कैंप को ‘आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ का नाम दिया गया है। शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस कैंप का शुभारंभ किया था।

बोहरा समाज की ईद आज, ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

रमजान माह की इबादतों के बाद आज बोहरा समाज ईद उल-फित्र का जश्न मना रहा हैं। शहर की विभिन्न मस्जिदों में सुबह ईद की नमाज अदा होगी। नमाज के बाद समाज के लोग एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देंगे। ईद के दौरान बाजारों में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए भोपाल के चौक बाजार, जुमेराती, आजाद मार्केट, नवबहार चौक और आसपास के क्षेत्रों में बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। प्रशासन ने यह कदम बाजारों में सुचारू आवाजाही बनाए रखने और जाम से बचने के लिए उठाया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H