Chaitra Navratri-2025 Special: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri.2025) हिंदू धर्म का एक पावन पर्व (Holy Festival of Hinduism) होता है। इस साल रविवार 30 मार्च से नवरात्रि की शुरुआत (Beginning of navratri) हुई है। इस बार की नवरात्रि 9 दिन की नहीं बल्कि 8 दिन की होगी। नवरात्रि में भक्तजन विधि-विधान से नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा करते हैं। इसके साथ ही मंदिरों में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लग जाता है। इसी बीच आज हम आपको 300 साल पुराना काली माता मंदिर के बारे में बताएंगे। जो दुनिया में इकलौता है।

Chaitra Navratri 2025: दतिया की कुल देवी हैं मां विजय काली, देवी को जल चढ़ाने से बीमारी ठीक होने की मान्यता, तत्कालीन शासक विजय बहादुर जूदेव ने कराया स्थापना

300 साल पुराना है ‘काली माता मंदिर’

चैत्र नवरात्र की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है। इसी बीच आज हम मध्य प्रदेश के महू में स्थित 300 साल पुराने काली माता मंदिर के बारे में बात करेंगे। जहां आठ दिनों तक तांत्रिक पूजा होती है। इसके साथ ही यहां मां का दिव्य श्रृंगार होने के बाद विशेष आरती की जाती है। काली माता का यह मंदिर अपनी विशेषता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है।

आपको बता दें कि, यह दुनिया का इकलौता ऐसा मंदिर है जो सात रास्तों के संगम पर स्थित है। मंदिर के बारे में कहा जाता है कि बंगाल के देवी उपासकों ने वायुमार्ग से जा रही माता की प्रतिमा को यहां साधना कर विराजित किया था। इकसे बाद से यहां उनकी विशेष आरती की जाती है। मंदिर में मां काली के साथ भैरव भगवान की भी मूर्ति स्थापित है।

MP Weather Update: प्रदेश में अगले 4 दिन ओले, बारिश और तेज आंधी का अलर्ट, जानें कब-कैसा रहेगा मौसम

दिव्य श्रृंगार और तांत्रिक पूजन


बताया जाता है कि, नवरात्र में मां काली की पूजा मैथिली काली पूजा पद्धति से होती है। मंदिर में प्रतिदिन सुबह सवा पांच बजे और शाम सवा सात बजे माता की आरती होगी। वहीं अष्टमी-नवमी की रात विशेष महा आरती का आयोजन किया जाता हैं। नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन माता को विशेष भोग अर्पित किया जाता है। अष्टमी के दिन महा निशाकाल में रात 12:00 बजे विशेष आरती और पूजा की जाएगी। बता दें कि, मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। जहां माता का दिव्य श्रृंगार भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है। कहते हैं यहां काली मां के दर्शन कर लेने मात्र से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H