अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे व्यक्ति को दो बाइक सवार ने अपना निशाना बनाया। रुपए भरे से बैग को छीनकर भाग रहे एक लुटेरे को एक व्यक्ति ने अपनी जान जोखिम डालकर पकड़ लिया। फिर क्या था उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार मकान बनाने के लिए बैंक से पैसा लेकर जा रहे एक व्यक्ति को बाइक सवार 2 बदमाश युवक पैसों से भरा बैग लूटकर भाग रहे थे, तभी चाय वाले ने जान पर खेलकर एक लुटेरे को पकड़ा लिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने लुटेरे की जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।

Read More :बिना परमिट सवारी वाहनों के खिलाफ जब्ती अभियान, चालकों ने कहा – जहर खाने के अलावा कोई रास्ता नहीं

सोहागपुर थाना क्षेत्र के बाणगंगा कालोनी में रहने वाले अनिल शर्मा घर निर्माण के लिए सेंट्रल बैंक से लाखों रुपये निकाल कर साइकिल से घर जा रहा था। रास्ते में एक चाय की दुकान में चाय पीने लगा, तभी दो युवक मोटर साइकिल से आये और रुपयों से भरा झोला छुड़ाकर भागने लगे। जैसे ही चाय वाले की नजर उस पर पड़ी उसने दौड़कर एक युवक को पकड़ लिया और दूसरा फरार हो गया। पकड़े गए युवक की वहां मौजूद लोगों ने जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले गई। पकड़ा गया युवक जयसिंह नगर का बताया गया है। दूसरे युवक की पुलिस तलाश कर रही है।

Read More : MP निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई, पंचायत चुनाव पर भी याचिका मंजूर