प्रदीप सिंह ठाकुर,देवास। मप्र के देवास में चाय वाले की हत्या मामले में एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने लापरवाही बरतने वाले एएसआई समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि चाय वाला हत्या के पहले अपनी पत्नी के साथ कोतवाली थाना पहुंचा था और अपनी जान को खतरा बताया था. लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. एक विवाद के दौरान दो आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी.

दरअसल चाय की दुकान लगाने वाले बुजुर्ग नवाब अब्बासी की पिछले दिनों हत्या हुई थी. उसी प्रकरण में हत्या के पहले वो अपनी पत्नी को लेकर कोतवाली थाने पहुंचा था और पुलिस से मदद मांगी थी. लेकिन कोतवाली पुलिस ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया. उसी दिन नवाब की हत्या हो गई.

हादसा: ट्रेन की चपेट में आने से 100 भेड़ों की मौत, इधर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए तीन मजदूर, एक की मौत, 2 घायल

इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने मोतीबंगला बीट प्रभारी सहित चार अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. जिसमें कोतवाली थाने पर पदस्थ एएसआई राधेश्याम शर्मा, अनिल पांडे, रघुनंदन मुकाती, सुनिल देथलिया, कीरत सिंह शामिल है.

पिछले दिनों गुरुवार शाम को शहर के उज्जैन रोड़ ब्रिज के नीचे एक बुजुर्ग नवाब अब्बासी 50 वर्ष की दो आरोपियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. मृतक चाय की दुकान संचालित करता था. मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया था. समय पर पीड़ित की सुनवाई पुलिस कर लेती तो मृतक की जान बच सकती थी.

अन्नदाता से रिश्वत: लोकायुक्त ने पटवारी को 5 हजार घूस लेते दबोचा, नामांतरण के बदले मांगे थे पैसे

एसपी डॉ.शिवदयाल सिंह ने बताया कि मोती बंगला बीट में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश नहीं लगा पाने, जिम्मेदारी पूर्वक ड्यूटी नहीं करने और शिकायतों को गंभीरता पूर्वक कार्रवाई नहीं करने के कारण बीट प्रभारी और उसके सहायक कर्मचारियों को निलंबित किया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus