बिलासपुर. शहर के चकरभाठा थाना क्षेत्र से मादक और नशीले पदार्थों की तस्करी का मामला सामने आया है. जिसमें पुलिस ने नशीले पदार्थ मौली के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, चकरभाठा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग हाइवे पर नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं. जहां भूगोल क्लब बिलासपुर का मैनेजर राम अवैध मादक पदार्थ मौली की बिक्री के लिए आने वाला है. इस पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बजरंग पेट्रोल पंप के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. पूछताछ करने पर उसने अपने पास मौली ड्रग, MDMA होना बताया.जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.

इस काम आता है ‘मौली’

इस नशीले पदार्थ को आमतौर पर एक्स्टसी या मौली के रूप में जाना जाता है. मौली एक मनो-सक्रिय दवा है जो मुख्य रूप से मनोरंजक उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाती है. इसके प्रभाव से संवेदनाएं बढ़ना, ऊर्जा बढ़ना, सहानुभूति और आनंद बढ़ना शामिल है. फिलहाल मामले में मादक पदार्थ कहां से मिला और किसे बेचा जाना था, इसकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

इसे भी पढ़ें : ACCIDENT BREAKING: फिर रफ्तार ने छीनी 2 जिंदगी, हादसे में खून से लाल हुई सड़क, तफ्तीश में जुटी पुलिस