सत्यपाल सिंह राजपूत. रायपुर. आज राजधानी के नए बस स्टैंड के पास चक्काजाम किया गया. दीपक दुबे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि सालों से ये छोटे व्यापारी दूधाधारी मठ के ज़मीन पर बने तलाबों पर खेती करते आ रहे हैं, कोई कमल का खेती करता है तो कोई सिंघाड़ा की.

वे कई वर्षों से यहां खेती करते आ रहे है. लेकिन अंतर्राज्यीय बस स्टैंड बनने के बाद उन्हें वहां से खदेड़ा जा रहा है उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. उनके सामानों को पैरों से रौंदता जा रहा है निगम के टीम द्वारा सामान ज़ब्त कर लिया जा रहा है, इसलिए आज वे चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. यदि इन व्यापारियों को फिर से वहां विस्थापित नहीं किया जाता है तो आगे चल कर उग्र आंदोलन करेंगे.

तो वहीं स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि जब से बसों का संचालन यहां से हो रहा है उनके साथ अत्याचार किया जा रहा है. उनके सामानों को फ़ेक दिया जा रहा है, लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा है सामान को ज़ब्त कर लिया जा रहा है.