रायपुर. छत्तीसगढ़ी फिल्म और कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए छॉलीवुड स्टारडम सिने अवॉर्ड का आयोजन किया गया. लेकिन कार्यक्रम में आयोजकों को दोहरा रवैया देखने को मिला, जब छत्तीसगढ़ी की बजाए हिन्दी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस संबंध में सवाल करने पर आयोजक जवाब देने से बचते नजर आए.

वहीं छालीवुड स्टारडम सिने अवॉर्ड में फिल्म ‘आई लव यू’ का परचम फहराया. सुंदरानी फिल्म प्रोडक्शन की इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के अवॉर्ड के साथ फिल्म के हीरो मन कुरैशी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, मुस्कान साहू को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और निर्देशक उत्तम तिवारी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब दिया गया है.

छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि रंगारंग कार्यक्रम में फीचर फिल्म को 25 केटेगरी में अवॉर्ड के अलावा पांच विशेष वार्ड दिया गया, जिसमें लाइवटाइम अचीवमेंट प्रमुख हैं. वहीं समारोह में छत्तीसगढ़ी लघु फिल्म में 9 केटेगरी में अलग से अवार्ड दिया गया.