रायपुर. यातायात पुलिस ने सोमवार को भी नेशनल हाईवे 53 में रायपुरा चौक एवं नेशनल हाईवे 30 धमतरी रोड में राज्य उत्सव टर्निंग निमोरा के पास तेज रफ्तार चलने वाले कार, ट्रक एवं बस पर चालानी कार्रवाई की. कुल 70 वाहन चालकों पर चलानी कार्यवाही कर 70 हजार शमन शुल्क परिशमन किया. ऐसे वाहन चालक जो शराब के नशे में वाहन चलाते हुए स्वयं के लिए एवं दूसरों के लिए सड़क दुर्घटना का कारण बनते हैं. उनका चालान कोर्ट में पेश किया गया. ऐसे 12 शराबी वाहन चालकों का चालान कोर्ट में पेश किया गया, जहां न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालक को केंद्रीय मोटर व्हीकल एक्ट के नए अधिनियम के तहत 10 हजार या उससे अधिक की राशि के अर्थदंड से दंडित करते हुए 1 लाख 48 हजार का अर्थदंड वसूल किया.
आगामी दिनों में यातायात पुलिस रायपुर द्वारा लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन करने ऐसे वाले वाहन चालक विशेषकर बिना हेलमेट चलने वाले, शराब सेवन के नशे में चलने वाले एवं तेज रफ्तार चलने वाले वाहन चालक जो स्वयं के लिए भी एवं दूसरों के लिए भी सड़क दुर्घटना का कारण बनते हैं उन पर सख्त कार्यवाही करते हुए उनका चालान न्यायालय में पेश किया जाएगा.