राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश के मुरैना के रहने वाले कुलदीप दंडोतिया ने चंबल का मान बढ़ाया है. संभाग का ही नहीं, बल्कि देश का नाम अंतराष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है. कुलदीप दंडोतिया ने साउथ अफ्रीका में चल रहे वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता है. कुलदीप ने साउथ अफ्रीका में तिरंगा फहराया है. जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर बधाई दी है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा है कि अभिनंदन मध्यप्रदेश के लाल. साउथ अफ्रीका में विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप में मुरैना के कुलदीप दंडोतिया जी को रजत पदक जीतने पर हार्दिक बधाई. यह विजय आपके परिश्रम का सुफल है. आप ऐसे ही सफलता के पथ पर बढ़ते हुए प्रदेश व देश को गौरवान्वित करते रहें. उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

Exclusive: दुनिया की इकलौती राजधानी जहां 22 टाइगरों का मूवमेंट, वाल्मीकि नगर वन मार्ग आज से हो जाएगा बंद

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि मुरैना के लाल कुलदीप दंडोतिया ने साउथ अफ्रीका के सनसिटी में आयोजित विश्व बेंच प्रेस चैंपियनशिप में 120+ जूनियर भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल कर प्रदेश का मान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है. इस उपलब्धि के लिए कुलदीप आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

बता दें कि मूलतः मुरैना के देवरी गांव के रहने वाले 18 वर्षीय युवा कुलदीप दंडोतिया के सिल्वर मेडल जीतने की खबर शुक्रवार की रात जब आई, तो पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. कुलदीप 18 मई को इस चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए साउथ अफ्रीका गए थे. 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus