रायपुर. छत्तीसगढ़ चेंबर और जेसीआई नोबेल की ओर से रविवार को चेंबर भवन बांबे मार्केट में लोन मेले का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में कारोबारी शामिल हुए. बैंक कर्मी कारोबारियों को बैंकों की लोन व निवेश योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी गई. जिसके बाद लोन लेने के लिए प्रेरित भी किया.

बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सपोर्ट पर कई व्यापारियों को उनके व्यापार के लिए ऋण प्रदान करने का आश्वासन दिया. म्युचुअल फंड इंस्टॉलमेंट पर कई व्यापारियों ने अपना इन्वेस्टमेंट करने के लिए फॉर्म भरा है. जिसका व्यापारियों को फायदा मिलेगा.

इस मेले में रायपुर शहर के सभी छोटे बड़े व्यापारियों ने उपस्थित होकर वर्तमान व भविष्य के लिए अपनी योजनाओं के लिए चर्चा की. कार्यक्रम में व्यापारियों की सुविधा के लिए चार फाइनेंस एडवाइजर बैठे थे. जिन्होंने व्यापारियों को लोन लेने के लिए मुख्य दस्तावेज की जानकारी दें. लोन से संबंधित जानकारी के अभाव में नहीं पहुंच पाते हैं, होम लोन लेने से वंचित रह जाते हैं, उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर अपना व्यापार चला सके.

लोन मेला स्थल पर विभिन्न बैंक ऑफ फाइनेंस कंपनी द्वारा शिविर लगाया गया. जिसमें प्रमुख रुप से एलआईसी म्युचुअल फंड भारतीय स्टेट बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा समेत कई बैंक मेला स्थल पर उपस्थित होकर लोन लेने वालों को विस्तृत जानकारी दी. लोन लेने के लिए प्रेरित किया. साथ ही सभी बैंकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.