सुप्रिया पांडेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. इसके साथ ही दोनों ही व्यापारी पैनल – जय व्यापार पैनल और व्यापारी एकता पैनल धुंआधार प्रचार-प्रसार के साथ माहौल अपने पक्ष में होने का दावा करने लगे हैं.
जय व्यापार पैनल के सदस्य विक्रम सिंहदेव ने कहा कि हम उनसे (व्यापारी एकता पैनल) कम नहीं है. रायपुर के काफी सारे क्षेत्रों में हम प्रचार प्रसार कर रहे हैं. हमारे ही पक्ष में परिणाम आ सकते है, व्यापारियों के बीच काफी अच्छा रिस्पांस हमें मिल रहा है. वहीं राजेन्द्र जग्गी ने कहा कि जय व्यापार पैनल की ऐतिहासिक मतो से जीत होगी, पूरा पैनल छत्तीसगढ़ में जीत का झंडा लहराएगा.
व्यापारी एकता पैनल को लेकर जग्गी ने कहा वो पैनल पूरी तरह से खंडित हो गया है, उनके प्रत्याशी भी अलग-अलग प्रचार कर रहे हैं. फोन पर लोगों से संपर्क कर रहे है कि वे उन्हे किसी भी हाल में जीता दें. प्रत्याशी अपने अपने लोगों को फोन कर रेह है कि बाकि को जाने दीजिए मुझे जीता दीजिए.
उन्होंने व्यापारी एकता पैनल के दावे को लेकर कहा कि उन्होंने पूर्व में दावा किया था कि वोट उनकी तरफ है. उनके इस भ्रम से निर्दलीय प्रत्याशियों में काफी नाराजगी थी, और उन्होने अब ये बयान दिया है कि वे जय व्यापार पैनल के साथ है. वहीं व्यापारियों का ये आरोप है कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल की स्थिति इस बार पार्टी में उतनी खास नहीं है. उनकी बातों को व्यापारी तवज्जों नहीं दे रहे है. पूर्व में जिस तरह से उनका वर्चस्व कायम था उस तरह की स्थिती अब नहीं है.
इसी बीच व्यापारी एकता पैनल ने भी जीत का दावा किया है और पैनल से जुड़े श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि व्यापारी एकता पैनल की जीत 3 हजार वोट से होगी. कांकेर व धमतरी जिला हमारे साथ है. जय व्यापार पैनल के भ्रम में कोई आने वाला नहीं है. 100 प्रतिशत हमारी ही जीत होगी.