रायपुर। चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही दोनों पैनलों के बीच द्वंद तेज होता जा रहा है. दोनों ही पैनल एक-दूसरे को पीछे करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस कड़ी में व्यापारी एकता पैनल के प्रदेश महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी का वायरल ऑडियो हलचल मचा रहा है.
राजेश वासवानी इस 41 सेकंड के ऑडियो में अपने ही पैनल से पदाधिकारी रहे बरलोटा, अग्रवाल और गुलवानी की पोल खोल रहे हैं. तेजी से वायरल हो रहे इस ऑडियो में राजेश वासवानी बता रहे हैं कि पिछले कार्यकाल के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा, महामंत्री लालचंद गुलवानी, प्रकाश अग्रवाल कोषाध्यक्ष ने कुछ काम नहीं किया. उनका कार्यकाल बेकार था. यही नहीं उन्होंने पहले के पैनल को प्रॉपर नहीं बताते हुए कह रहे हैं कि पहले के पदाधिकारी मीटिंग में जाना पसंद नहीं करते थे. जितेंद्र बरलोटा इगो में रहते थे. लालचंद ने काम नहीं किया. लालचंद जितेंद्र से कहते थे मेरी बात नहीं रखी तो मैं बात नहीं करूंगा.
इसे भी पढ़ें : चेम्बर चुनाव शुरू होने के साथ तेज हुई जुबानी जंग, लगाए जा रहे व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप…
बदनाम करने की रची गई साजिश
इस संबंध में लल्लूराम से चर्चा में राजेश वासवानी ने कहा कि यह सौ प्रतिशत बदनाम करने की कोशिश है. यह साजिश रचा गई है. यह तीन मिनट का ऑडियो है, जिसमें एडिट कर छोटे से हिस्से को डाला गया है. मैं तो पहले ही जय पैनल वालों ने कैट की संख्या खोली चेंबर को डैमेज किया. काम करने नहीं दिया, और आपस में लड़वाने का काम किया. धमतरी और मनेंद्रगढ़ में जय व्यापारी पैनल को व्यापारी को समर्थन मिला है, 21 तारीख को इनका पूरा सफाया हो जाएगा.
चेंबर की दुर्गति की जिम्मेदार वासवानी
मामले में जय व्यापार पैनल के राजेंद्र जग्गी का कहना है कि तीन साल के कार्यकाल के दौरान चेंबर की जो गति-दुर्गति हुई उसका मुख्य नायक राजेश वासवानी ही है. राजेश वासवानी ने जैसे ही जितेंद्र बरलोटा ने पदाधिकारियों की घोषणा की थी, उसने यह अभियान चलाया था. आज चेंबर को रोड पर लाकर खड़ा कर दिया, जिसके जिम्मेदार राजेश वासवानी ही है. आज आठ में पांच उपाध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, तीन मंत्री नहीं लड़ रहे हैं, वो इसलिए इन्होंने जीते हुए पदाधिकारियों को काम नहीं करने दिया. इसके जिम्मेदार राजेश वासवानी थे.
वायरल ऑडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JgQofRudRmk[/embedyt]