रायपुर। प्रदेश में होने वाला चेंबर का चुनाव अब दिलचस्प हो गया है. पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी ने जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन दे दिया है. चुनाव की घोषणा होते ही ये अटकलें लगाई जा रही थी कि राजेन्द्र जग्गी अपना एक अलग पैनल लेकर आएंगे, लेकिन अब इस पर विराम लगाते हुए जग्गी ने अमर परवानी के जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन दे दिया है. अब चेम्बर में दो ही पैनल में सीधा मुकाबला होगा.

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में राजेन्द्र जग्गी ने कहा कि व्यापारियों के हित को ध्यान में रखकर मैंने अपना समर्थन दिया है. मैं हमेशा से काम करने वाला व्यक्ति हूं. कोरोना काल में सभी ने सहयोग किया है. तीन साल के कार्यकाल में चेम्बर की स्थिति खराब हो गई जिससे मैं दुखी था. हमने व्यापारियों के हित का काम किया है. यही वजह है कि अब चेम्बर को किसी सुरक्षित हाथ में सौंपना चाहिए. यही वजह है कि मैंने अपना समर्थन जय व्यापार पैनल को किया है.

इधर एकता पैनल की युवा टीम ने संभाला मोर्चा

व्यापारी एकता पैनल की आज युवा टीम आगामी चैम्बर चुनाव में प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी बांटते हुए चार जोन में चुनाव की टीम बनाई है. दो सौ युवा की टीम रायपुर में मोर्चा संभालेगी और सारे एसोसिएशन में सभी युवा टीम को जिम्मेदारी बांटी गई है. पिछले दस साल में व्यापारी एकता पैनल ने चैम्बर में क्या क्या काम किए उन सबका लेखा जोखा आम व्यापारी तक पहुंचा जाएगा.

चुनाव संचालक विनय बजाज ने कहा कि ये चुनाव आगमी व्यापार की दिशा और दशा तय करेगा. व्यापारी एकता पैनल के प्रवक्ता ललित जैसिंघ ने कहा कि चैम्बर चुनाव में मतभेद होना चाहिए. मनभेद नहीं होना चाहिए. आज के युग मे युवा की भूमिका पूरे व्यापार क्षेत्र में सर्वाधिक है और युवा ही चैम्बर चुनाव में निर्णय करेगा.

आज की बैठक में विनय बजाज,ललित जैसिंघ, प्रितेश गांधी,राधाकिशन सुंदरानी, सुदेश मध्यान, निकेश बरडिया,प्रसुन दीक्षित,बजरंग अग्रवाल, आनंद श्रीवास्तव,सुनील वाधवा,राहुल खूबचंदानी,आकाश दुदानी,मनीष मोटवानी,निकितेश खेमानी,पंकज चिजवानी,संदीप सिंग चावला, प्रवीण लाहोटी,राजा पसारी,सुमित जैन,आकाश धावना,अनिल जोतसिंघनी,अभिषेक अग्रवाल,दिव्यम अग्रवाल मौजूद रहे.